Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यूक्रेन में फंसे युवकों का 30 घंटों से संपर्क नहीं:परिवार ने लगातार किया प्रयास, नहीं हुई बात; PM मोदी से हस्तक्षेप की मांग




जबरन रशियन आर्मी में भर्ती करके यूक्रेन में युद्ध में धकेले गए फतेहाबाद जिले के गांव कुम्हारिया निवासी युवकों को पिछले 30 घंटे से परिवार से संपर्क नहीं हुआ है। परिवार के सदस्य व युवकों के दोस्त लगातार उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है। परिवार ने अब पीएम नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप कर उनके बेटों को वापस लाने की मांग की है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के कहने पर परिवार ने सभी हेल्प डेस्क पर मेल भी भेज दी है। अंकित ने गुरुवार रात 12 बजे मैसेज भेजकर जानकारी दी थी कि शुक्रवार सुबह 5 बजे उन्हें युद्ध में लेकर जाएंगे। इसके बाद से परिवार का उनसे संपर्क टूटा हुआ है। गौरतलब है कि गांव कुम्हारिया के दो युवक अंकित जांगड़ा और विजय पूनिया स्टडी वीजा पर रूस गए थे। वहां उन्हें सिक्योरिटी गार्ड व ड्राइवर की नौकरी दिलाने के नाम पर जबरन रशियन आर्मी में भर्ती करवा दिया गया। वहां से उन्हें यूक्रेन में युद्ध के लिए धकेल दिया गया है। मां से आखिरी बार दो दिन पहले की थी बात अंकित जांगड़ा ने मंगलवार शाम को मां सुशीला देवी के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी। उसके बाद से अभी तक मां व पिता से अंकित की कोई बात नहीं हो सकी। हालांकि, उसने अपने भाई रघुवीर से गुरुवार दोपहर को स्नेप चेट से बात की थी। उसके बाद से भाई से भी कोई बातचीत नहीं हो पाई है। बेटे को मुसीबत से निकलवाने के लिए मां लगातार देवी-देवताओं से प्रार्थनाएं कर रही हैं। दोस्त भी लगातार कांटेक्ट का कर रहा प्रयास अंकित और विजय पूनिया का दोस्त रमेश कुमार भी लगातार उनसे संपर्क करने के लिए प्रयास कर रहा है। रमेश कुमार ने बताया कि उससे गुरुवार रात 9 बजे विजय की आखिरी बार मैसेज के जरिए बातचीत हुई थी। उसके बाद से उसने कई बार उनसे संपर्क साधने का प्रयास किया। मगर कोई जवाब नहीं मिला है। न ही उसके द्वारा भेजे गए मैसेज अभी तक विजय ने देखे हैं। जिस महिला ने भेजा उसने नंबर ब्लॉक किए गांव के ही एक युवक ने इन दोनों युवकों को जाॅब दिलाने वाली महिला को वॉट्सऐप पर कॉल की थी। महिला ने अंकित और विजय के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद महिला ने नंबर ब्लॉक कर दिया।

Scroll to Top