![]()
मौसम विभाग के अनुसार भिवानी जिले में आगामी चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक जिले में कहीं भी बरसात नहीं होगी। बरसात का जिले में कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि कुछ समय के लिए हल्के बादल छा सकते हैं। बता दें कि पिछले दिनों हुई बरसात का असर भिवानी पर पड़ा है। बरसात व ड्रेन ओवफ्लो होने के कारण भिवानी जिले के 30 से अधिक गांवों में जलभराव है। जिसमें गांव तालू, धनाना, प्रेम नगर, तिगड़ाना, जताई, मुंढाल, खरक, कलिंगा, चांग, पुर, सैय, सिवाड़ा, कुंगड़, भैणी, बडेसरा, मंढाणा, पपोसा, मिलकपुर, सुई, बलियाली, लोहारी जाटू, अलखपुरा, सज्जनपुर, दांग कलां व दांग खुर्द, बीरण, ढाणी बीरण व सागवान आदि शामिल हैं। वहीं जिन गांवों में जलभराव के कारण फसलें खराब हैं, वे 15 सितंबर तक ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर
जिलेभर के विभिन्न गांवों में हुए जलभराव को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। एक तरफ जहां जलभराव के बाद बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। वहीं मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाकर लोगों को जागरूक कर रही है। साथ ही जलभराव में मच्छर पैदा ना हो इसके लिए वहां गंबूजिया मछली छोड़ी गई और काला तेल व डीजल ऑयल डाला गया, ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सके। इसके साथ ही विकास एवं पंचायत विभाग की मदद से गांवों में फॉगिंग अभियान चलाया गया। सागवान में डाली जा रही 11000 वोल्टेज लाइन
गांव सागवान में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति के लिए अलग से 11000 वोल्टेज की लाइन डाली जा रही है, जिसका कार्य लगभग पूरा हो गया है। वहीं पानी निकासी प्रबंधों में जुटे विकास एवं पंचायत अधिकारी सोमबीर कादयान ने बताया कि गांव बीरण में जलभराव से प्रभावित दक्षिण दिशा में करीब आधा दर्जन ट्रैक्टर-पंखे पानी निकासी में लगाए गए हैं। वहां चारों ओर से पानी निकासी हो रही है, घरों से पानी निकल रहा है। यदि बारिश नहीं हुई तो जल्द ही आबादी क्षेत्र से पानी की निकासी हो जाएगी।


