Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जींद में जिंदा जला युवक:मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहा था; छत से गिरा, मलबे में दबा




हरियाणा के जींद में शनिवार सुबह मकान में आग लग गई। आग को बुझाने की कोशिश करते समय युवक छत से नीचे गिर गया। इससे वह जिंदा जल गया। आग की लपटों की चपेट में आने से भैंस की भी मौत हुई है। मृतक की पहचान साहिल की रूप में हुई है। घटना सुबह 5: 50 बजे जुलाना के वार्ड नंबर 13 में सामने आई। यहां दीपक के मकान में आग लग गई। तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस के साहिल समेत पांच-छह युवकों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हम खबर को अपडेट कर रहे हैं…

Scroll to Top