![]()
जींद जिले के उचाना नगर पालिका के सभागार में मनोनीत पार्षद नरेश सौंगरी और दलबीर ग्रोवर को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री थे। नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विधायक अत्री ने नए पार्षदों को शुभकामनाएं दीं। विधायक अत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी का विकसित भारत का सपना पूरा होगा। उन्होंने स्वच्छता अभियान पर जोर देते हुए कहा कि गांव और शहर में निरंतर अभियान चल रहे हैं। शहर में पार्क और कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कार्य जारी है। विधायक ने बताया कि सड़कों के गड्ढों की मरम्मत का काम चल रहा है। बारिश से हुई फसल क्षति के लिए सरकार ने 15 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा की है। जान-माल के नुकसान के लिए भी अलग-अलग मुआवजा राशि तय की गई है। कम्युनिटी सेंटर शुरू कराने की मांग नगर पालिका चेयरमैन विकास काला ने कहा कि 2022 से अब तक सभी विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं। उन्होंने बताया कि उचाना के 13 पार्षदों में से किसी ने भी विकास कार्यों का विरोध नहीं किया है। सभी पार्षद मिलजुल कर काम कर रहे हैं। सभी वार्डों में समान रूप से विकास के काम करवाए जाते है। जिस तरह का कार्यालय उचाना नगर पालिका है वैसे कार्यालय पूरे प्रदेश में नहीं मिलेगा। विधायक से मांग करते हुए कहा कि 2018 में सीएम ने बस स्टैंड के पास कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा की थी, जिस पर काम नहीं शुरू हुआ। इसको जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। सभी कागजात कार्रवाई पूरी हो चुकी है।


