![]()
जरूरतमंद लोगों को काफी ऊंची ब्याज दरों पर पैसे देने वाले सूदखोरों के खिलाफ पानीपत पुलिस द्वारा सख्त अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सूदखोरों के खिलाफ अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्याज पर कर्ज देकर लोगों का शोषण इस दौरान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने थाना प्रभारियों को सूदखोरी पर प्रभावी रोकथाम, निगरानी रखने, सूदखोरों की पहचान करने में तेजी लाने व कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध तरीके से ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर लोगों का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूदखोरों के खिलाफ सख्त अभियान पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार पानीपत पुलिस जिले में जरूरतमंद लोगों को ऊंची व्याज दर पर पैसा देकर जाल में फंसाने वाले सूदखोरों के खिलाफ सख्त अभियान चली रही है। अक्सर ऐसे मामले सामने आते है कि ये लोग गरीब असहाय व्यक्तियों को कर्ज देकर महंगे ब्याज की अदायगी के बोझ तले दबा देते हैं और बाद में मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगते है। जिले में सूदखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर अभी तक 6 मामले दर्ज किए जा चुके है और इनमें 3 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसपी की आमजन से अपील पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि वे सूदखोरों के झांसे में न आएं। यदि पैसों की आवश्यकता है तो केवल वित्तीय संस्थानों, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक से ही सस्ता व सुरक्षित लोन लें। सूदखोरों से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे थाना, चौकी में दर्ज करा सकते है। शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।


