Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाला अरेस्ट:युवकों से बातचीत करने से नाराज था, रात को मुलाकात के बाद चुन्नी से गला घोंटा




गुरुग्राम के कासन की ढाणी गांव में अपनी गर्लफ्रेंड की चुन्नी से गला घोंट कर मारने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी की पहचान पहचान विवेक (27 वर्ष) निवासी गांव बेलोन, जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। मरने वाली शालू 21 वर्ष भी इसी गांव की रहने वाली थी और दोनों पांच साल से रिलेशनशिप में थे।
शालू मानेसर आईएमटी की एक कंपनी में काम करती थी और उसका ब्वॉयफ्रेंड रात को दिल्ली से उससे मिलने के लिए कमरे पर आया था। आरोप है कि मीटिंग के दौरान दूसरे युवकों से बातचीत करने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और विवेक ने चुन्नी से गला घोंट कर शालू को मार डाला।
चचेरी बहन के साथ रहती थी
पुलिस को दी शिकायत में शालू के पिता ने बताया कि वह IMT मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करती थी और उसके भाई की लड़की के साथ कासन की ढाणी में किराए के कमरे में रह रही थी। 15 सितंबर को उसके भाई की लड़की ने बताया कि 14 सितंबर की रात को इनके गांव के लड़के विवेक व सचिन 10 बजे कमरे पर आए थे और शालू के साथ बात कर रहे थे। इसी दौरान वह सो गई।
सुबह उठी तो शालू मृत मिली
सुबह जब वह उठी तो शालू मृत अवस्था में पड़ी थी। उन्हें शक है कि विवेक व सचिन ने चुन्नी से गला घोंटकर शालू की हत्या की है। चचेरी बहन का कहना है कि विवेक को शक था कि शालू अन्य युवकों से भी बातचीत करती है। इस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ है।
आरोपी नौरंगपुर से अरेस्ट इस संबंध में सेक्टर-7 IMT मानेसर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और बुधवार शाम को नौरंगपुर से विवेक को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दिल्ली में अपने भाई के साथ रहता है और एक निजी कंपनी में काम करता है।
शालू से वह पांच साल से बातचीत कर रहा था। जो पांच महीने पहले वह IMT मानेसर में एक निजी कंपनी में काम करने आ गई थी। वह शालू से मिलने दिल्ली से गुरुग्राम आता रहता था।
दूसरों से बातचीत से नाराज था
शालू द्वारा दूसरे लोगों से बात करने को लेकर इनके बीच झगड़ा चल रहा था। 14 सितंबर की रात को भी इनके बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में शालू की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। बृहस्पतिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Scroll to Top