Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

20 सितंबर को सीकर होकर चलेगी रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस:सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होगा,RUB कंस्ट्रक्शन और टेक्निकल वर्क के चलते बदल गया रूट




रेवाड़ी से जोधपुर के बीच चलने वाली रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को सीकर के रास्ते होकर चलेगी। इस ट्रेन का सीकर स्टेशन पर ठहराव भी होगा। इस संबंध में रेलवे के द्वारा सूचना जारी की गई है। रेलवे के जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि बीकानेर मंडल के सादुलपुर यार्ड में RUB कंस्ट्रक्शन और दूधवाखारा-आसलु स्टेशन के बीच टेक्निकल वर्क के चलते ब्लॉक होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। ऐसे में 20 सितंबर को गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू-सीकर-चूरू के रास्ते चलेगी। जो अपने रास्ते में चिड़ावा,झुंझुनू,नवलगढ़, सीकर और फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर ठहराव करेगी। बता दें कि आमदिनों में यह ट्रेन रेवाड़ी से दोपहर 1:10 पर रवाना होती है जो दूसरे दिन रात 2:40 पर जोधपुर स्टेशन पहुंचती है। लेकिन 20 सितंबर को यह ट्रेन रेवाड़ी से रवाना होने के बाद लोहारू स्टेशन से सीकर ट्रैक पर आएगी। सीकर में ठहराव के बाद यह चूरू जाएगी फिर चूरू से आगे के लिए ट्रेन रवाना होगी।

Scroll to Top