Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में कार बाजार के शटर गिराए:अग्रसेन मार्केट में पार्किंग में गाड़ी बेचने पर मिला दुकानदारों को नोटिस, नारेबाजी की




हरियाणा के हिसार में कार बाजार के दुकानदारों ने नगर निगम के नोटिस के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। निगम ने मार्केट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया है, जिसका दुकानदारों ने कड़ा विरोध जताया है। कार डीलर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार ने बताया कि नगर निगम की ओर से उन्हें दुकानों के आगे गाड़ियां खड़ी न करने संबंधी नोटिस मिला है। उन्होंने इसे ‘नाजायज’ बताते हुए कहा कि वे बीते 25 सालों से यहां व्यापार कर रहे हैं और आवाजाही के लिए पर्याप्त जगह भी छोड़ रखी है। कुमार ने आरोप लगाया कि किसी विशेष व्यक्ति के बहकावे में आकर निगम अधिकारियों ने यह नोटिस जारी किया है। दुकानदार कृष्ण गोयल ने बताया कि यह नोटिस केवल मार्केट के कुछ ही दुकानदारों को दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को वे निगम अधिकारी प्रदीप हुड्डा से मिलने गए थे, जिन्होंने कहा कि यह पार्किंग लोगों के लिए है और यहां गाड़ियां नहीं बेची जा सकतीं।दुकानदार ने बताया कि अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि गाड़ियां नहीं हटाई गईं, तो 25 सालों का टैक्स प्रॉपर्टी आईडी में जोड़ दिया जाएगा। इसी विरोध स्वरूप आज मार्केट बंद रखी गई। दुकानदारों ने मेयर प्रवीण पोपली से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और उन्हें परेशान न करने की अपील की है। इस मामले को लेकर विधायक सावित्री जिंदल से भी मुलाकात करने की योजना है। नगर निगम द्वारा थमाए नोटिस में यह लिखा… नगर निगम की ओर से अतिरिक्त निगम आयुक्त की ओर से दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस में कहा गया है कि “निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि आप द्वारा अपनी दुकान के सामने सार्वजनिक सड़क क्षेत्र पर अतिक्रमण किया गया है। आप द्वारा अपनी व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु सड़क पर वाहनों की डिस्प्ले, अस्थाई ढांचा, बोर्ड आदि स्थापित किए गए हैं, जिससे आमजन के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा यातायात में अवरोध पैदा हो रहा है। उक्त स्थल सार्वजनिक स्थान के अतिक्रमण की श्रेणी में आता है, जो नगर निगम/प्रशासनिक नियमों के अंतर्गत दंडनीय है। अतः निर्देशित किया जाता है कि आप द्वारा किए गये अतिक्रमण को 2 दिन के अंदर-अंदर हटा कर कार्यालय को सूचित करें अन्यथा आपके विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Scroll to Top