Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में चाकू से जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार:पड़ोसियों का झगड़ा छुड़वाने गया था, गला पकड़ने को लेकर कहासुनी




पानीपत जिले के इसराना स्थित एक निजी अस्पताल के पास झगड़े में एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने मामले में मंगलवार शाम को थाना इसराना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान इसराना के नरेंद्र के रूप में हुई है। प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि बुधवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी नरेंद्र को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शोर सुनकर झगड़ा छुड़वाने गया था जानकारी के अनुसार इसराना के सूरज पुत्र कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह फ्रूट की रेहड़ी लगाता है। 14 सितंबर की शाम वह काम निपटाकर रेहड़ी लेकर घर गया, तो पड़ोसी विनय उर्फ बीनू का अपने परिवार के साथ झगड़ा हो रहा था और काफी लोग खड़े थे। आवाज सुनकर वह भी चला गया। वहा पहुंचते ही बीनू, आकाश उर्फ गौरव व नीरज ने पास आकर उसका गला पकड़ लिया और गाली गलौज कर धमकी देने लगे। धमकी देकर तीनों अड्डे की तरफ चले दिए और वह अपने घर की तरफ चल दिया। लाठी-डंडे और हथियार से हमला तभी आकाश उर्फ गौरव का भाई गौतम उसके पास आया और कहने लगा साडू को चोट लगी है, उसको देखने चलते है। उसके साथ रात करीब 10:30 बजे रिद्धी सिद्धी अस्पताल के पास पहुंचा, तो वहां विनय, आकाश व नीरज बैठे मिले। उसकी तीनों के साथ गला पकड़ने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़े की सूचना मिलने पर पिता कृष्ण, मां संतरा व भाई चांद भी वहां आ गए। गौतम, विनय, आकाश व नीरज के उसके व परिवारजनों के साथ मारपीट की। इसी दौरान बलवान, खुशीराम, जमालों, मोतू, साडू एक साथ मिलकर लाठी व डंडों से लैस होकर वहा आए और जान से मारने की नीयत से परिवार पर लाठी, डंडों व तेजधार हथियार से हमला कर दिया। पेट में चाकू से वार कर फरार उसका पिता कृष्ण बीच बचाव करवा रहे थे, आकाश ने उसके पेट में चाकू से कई वार कर दिए। भीड़ इकट्ठी होने लगी तो सभी आरोपी चोट मारकर जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित मौके से भाग गए। वह पिता कृष्ण को इलाज के लिए इसराना स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बड़े अस्पताल लेकर जाने की बात कही। इसके बाद पिता कृष्ण को रोहतक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। थाना इसराना में सूरज की शिकायत पर 9 नामजद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Scroll to Top