![]()
बिहार के सासाराम में आयोजित सीबीएसई नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद स्थित सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल मोठ ने इतिहास रच दिया है। स्कूल की अंडर-17 बालक कबड्डी टीम ने फाइनल में आंध्र प्रदेश के सैनिक स्कूल, चित् तूर को 29-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। देश की 20 से ज्यादा टीमों ने लिया भाग देश के 20 से अधिक राज्यों की टीमों के बीच हुए टूर्नामेंट में सृष्टि स्कूल की टीम ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने हर मैच में अनुशासन और खेल भावना का परिचय देते हुए जीत दर्ज की। फाइनल में भी टीम ने रणनीतिक खेल दिखाते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को कोई मौका नहीं दिया। स्कूल लौटने पर टीम का भव्य स्वागत विजेता टीम में मोठ के यशदीप, भैणी अमीरपुर के रुद्ग और नारनौंद के यश लोहान, किस्मत, दरवेश, तरुण, साहिल, नवीन, आर्यन और विवेक शामिल थे। स्कूल लौटने पर टीम का भव्य स्वागत किया गया। छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों पर फूल बरसाए। ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया। भाजपा जिला महामंत्री रहे शामिल कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री बिजेंद्र लोहान और मुख्य अतिथि अनूप लोहान ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रिंसिपल घनश्याम वर्मा, कोच सुभाष, प्रदीप जागलान समेत स्कूल के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे। अनूप लोहान ने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है और आने वाले समय में ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल करेंगे।


