Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फर्रुखनगर में दस्त-उल्टी से बच्चे की मौत:निजी क्लिनिक में इलाज दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने इंजेक्शन पर उठाए सवाल




गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर कस्बे में एक डेढ़ वर्षीय बच्चे की निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान बालाजी कॉलोनी के राजू के पुत्र आशु के रूप में हुई है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, वहीं क्लिनिक प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव जानकारी के अनुसार बच्चे को दस्त और उल्टी की शिकायत थी। इसके लिए परिजन उसे कस्बे की एक निजी क्लिनिक में लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान दी गई दवा या इंजेक्शन से बच्चे की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने थाना फर्रुखनगर में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। क्लिनिक प्रबंधन और इलाज करने वाले डॉक्टर की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top