अनूपगढ़ गांव से रक्षाबंधन के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव तीन दिन बाद मंगलवार को हिसार के आजाद नगर के गंदे नाले से बरामद हुआ है। मृतक की अभी दो माह पहले ही शादी हुई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने गोबिंदपुरा गांव के चार व हिसार जिले के एक युवक पर केस दर्ज कर लिया है।
अनूपगढ़ निवासी 24 वर्षीय परमिंदर नौ अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसकी मां अनीता ने दस अगस्त को गुमशुदगी का मामला सदर थाना में दर्ज करवाया था। तीन दिन बाद मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि हिसार के आजाद नगर गंदे नाले में एक युवक शव पड़ा हुआ है। शव बुरी तरह गल चुका है। शव की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शव परमिंदर का ही मिला।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
मां अनीता ने परमिंदर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बाद में इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें कुछ युवक परमिंदर का अपहरण करते हुए नजर आ रहे हैं। उसका अपहरण करने का प्रयास किया गया तो वह खुद बचने की कोशिश कर रहा था लेकिन अपहरणकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण वह बच नहीं पाया। परमिंद्र के पिता की कुछ समय पहले मौत हो गई थी और उसकी दो बहनें हैं।
पांच युवकों को किया राउंडअप
पुलिस ने इस मामले में गोविंदपुरा और हिसार के पांच युवकों को राउंडअप किया है हालांकि आरोपियों ने हत्या की वारदात कबूली है लेकिन पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस इस मामले में बुधवार को खुलासा कर सकती है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
अधिकारी के अनुसार
परिजनों ने गोबिंदपुरा के कुछ लोगों पर अपहरण कर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतक की मां अनीता देवी की शिकायत पर गोबिंदपुरा के कुछ परिवार के लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -बलजीत सिंह, प्रभारी, सदर थाना पुलिस जींद।


