Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

10.25 Lakh Rupees Fraud In Ambala – Amar Ujala Hindi News Live


फेसबुक पर भांजे की नकली आईडी के झांसे में फंसकर रेलवे के ठेकेदार ने 10.25 लाख रुपये गंवा दिए। छावनी के डीआरएम कॉम्प्लेक्स के पास हर मिलाप नगर में रहने वाले ठेकेदार सुनील शर्मा की शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज किया गया है। सुनील शर्मा ने बताया कि उनका एक भांजा कपिल शर्मा कनाडा में रहता है। पांच अगस्त को कपिल शर्मा नाम की एक फेसबुक आईडी से उनके पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने अपना भांजा समझकर स्वीकार कर लिया। इसके बाद उस आईडी से हालचाल पूछने के लिए एक संदेश आया फिर कुछ देर बार संदेश आया कि मैं 10 से 15 दिन में भारत आ रहा हूं और कहा कि वह उसके पास कुछ रुपये भेजना चाहता है जो वह भारत आने के बाद उससे ले लेगा।

loader

Trending Videos

ऐसे फंसाया जाल में 

इसके बाद उन्होंने आईडी पर अपने दस्तावेज भेज दिए। थोड़ी देर बाद आरोपी ने उन्हें वेस्टर्न यूनियन की 10 लाख 30 हजार 800 रुपये की एक रसीद भेज दी और फिर व्हाट्सएप नंबर मांग लिया। कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर से फोन आया और उसने कहा कि एक दो दिन में उनके खाते में रकम आ जाएगी। इसके थोड़ी देर बाद ही कपिल शर्मा नाम की उसी फेसबुक आईडी से संदेश आया कि वो इमिग्रेशन में फंसा हुआ है और उसके वीजा का आज अंतिम दिन है, जो उसने रुपये उन्हें भेजे हैं वो एजेंट को दे दो। अगर रुपये एजेंट को नहीं दिए तो उसे जेल हो जाएगी या घर वापस भेज दिया जाएगा।

 

Scroll to Top