Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फतेहाबाद में SP ऑफिस पहुंचे रंगदारी मांगने से खफा व्यापारी:बोले-हर सप्ताह मांग रहे 50 हजार रुपए; हिसार में साथियों को बंधक बनाया




फतेहाबाद जिले में पशु व्यापारियों से अवैध वसूली और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत लेकर रतिया क्षेत्र के कुछ लोग एसपी सिद्धांत जैन से मिलने पहुंचे। इन लोगों ने अपने कुछ साथियों को हिसार के गांव ढंढूर में बंधक बनाने का भी आरोप लगाया। हालांकि, एसपी ऑफिस में नहीं मिले। मगर उनके स्टाफ ने इन लोगों को कल सोमवार को मिलने बुलाया है। इन लोगों ने रतिया सदर थाना पुलिस को रतिया की एम्पलॉयज कॉलोनी निवासी तीन लोगों, एक गांव अहरवां निवासी व्यक्ति और हिसार जिले के गांव ढंढूर निवासी दो लोगों तथा 8-10 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दी है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग मांग रहे रंगदारी अपनी शिकायत में गांव नंगल निवासी रणजीत कुमार, पूर्व सरपंच छिंदरपाल, निक्का राम, सुखदीप, उपदेश उर्फ दाऊ, बिंटू राम, पालीराम व गांव कलोठा निवासी ढोलूराम, गांव अयाल्की निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू ने आरोप लगाए हैं। इन लोगों के आरोप है कि आरोपी पक्ष आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। जिन पर अवैध वसूली, मारपीट के कई केस दर्ज हैं। ये लोग हमसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं। इन्होंने कहा कि हम सभी भैंस-बकरी का व्यापार करते हैं। हमारा द्वारा पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस में शिकायत करने पर बच्चों को जान से मारने की चेतावनी देते हैं। कल अग्रोहा में टोल के पास रोककर बनाया बंधक शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कल 11 अक्टूबर की शाम को इन लोगों ने रतिया से हमारी गाड़ी का पीछा किया। इसके बाद हिसार के अग्रोहा क्षेत्र के गांव लांधड़ी में बने टोल नाके के पास रुकवा लिया। फिर ड्राइवर और हमारे तीन साथियों को बंधक बनाकर गांव ढंढूर ले गए। जहां चार घंटे तक बंधक बनाए रखा। उनके साथ मारपीट भी की गई। उन्होंने कहा कि जब तक 50 हजार रुपए गूगल-पे नहीं करोगे तब तक तुम्हारे साथियों को रिहा नहीं करेंगे। इसके बाद 30 हजार रुपए गूगल-पे किए गए। तब जाकर गाड़ी, ड्राइवर और साथियों को रिहा किया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि अब आरोपियों ने धमकी दी है कि अगर हर सप्ताह 50 हजार रुपए नहीं दोगे तो इसी तरह तुम्हारी गाड़ी रोकेंगे और तुम्हारे काम धंधे को नहीं चलने देंगे। 2 हजार लोगों का जल रहा चूल्हा छिंदरपाल, ओमप्रकाश व अन्य ने बताया कि उनके इस कारोबार से करीब दो हजार लोगों का चूल्हा जल रहा है। इस तरह रंगदारी मांगी गई तो हमें कारोबार बंद करना पड़ेगा। हमें हमारी जान का भी खतरा बना हुआ है। इसलिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गई है। कल बुलाई गांव में मीटिंग एसपी से मिलने आए इन लोगों ने बताया कि कल नंगल गांव में मीटिंग की जाएगी। जिसमें ओड समाज के लोगों को भी बुलाया जाएगा। मीटिंग में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग का मुद्दा उठाया जाएगा।

Scroll to Top