अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर वोट चोरी मामले को लेकर पोस्ट किया है। विजेंद्र सिंह ने राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी मामले में चलाई जा रही मुहिम में अपने लहजे में पोस्ट करते हुए लिखा नाच न जाने आंगन टेढ़ा।
एक्स पर किया पोस्ट
मूल रूप से भिवानी जिले के गांव कालुवास निवासी अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह फिलहाल दिल्ली में परिवार के साथ रह रहे हैं। वे इससे पहले भी एक्स हैंडल पर संवेदनशील मुद्दों पर अपनी टिप्पणी देते रहे हैं। विजेंद्र सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस का दामन थामा था। उन्होंने साउथ दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। हांलिक इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले विजेंद्र सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा में भी शामिल होकर पैदल मार्च कर चुके हैं।
साल 2024 में ज्वाइन की बीजेपी
विजेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालते हुए लिखा-“मैं बोल्या ताऊ त, ताऊ तनै के लाग्या वोट चोरी होई है? ताऊ बोल्या: नाच न जाने आंगन टेढ़ा।” वोट चोरी पर राजनीति गर्म हो रही है। वहीं तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी की जा रही हैं। विजेंद्र सिंह ने बॉक्सिंग के अलावा राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने साल 2024 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन की थी।
मैं बोल्या ताऊ त :- ताऊ तनै के लाग्या वोट चोरी होई है?
ताऊ बोल्या:- “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”।
— Vijender Singh (@boxervijender) August 13, 2025
खेल रत्न से नवाजे जा चुके हैं विजेंद्र सिंह
बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज थे। उन्हें साल 2009 में खेल रत्न से भी नवाजा गया था।
ये भी पढ़ें: Anil Vij: खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टी ने करवाए थे भारत के दो टुकड़े, हिंदुओं और मुसलमानों को बांटा


