Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Police Recovered A Nine Year Old Girl From Ludhiana – Amar Ujala Hindi News Live


पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक गांव से टॉफी दिलाने का लालच देकर शुक्रवार को नौ साल की बच्ची का अपहरण हो गया। मूल रूप से अयोध्या के रहने वाली बच्ची के परिजनों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी का पीछा किया। टीम ने महज 18 घंटे में शनिवार शाम को पुलिस ने लुधियाना रेलवे स्टेशन से आरोपी जोगिंद्र निवासी औरंगाबाद लखीमपुर खीरी यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को करीब 12 बजे मूल रूप से अयोध्या जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने सूचना दी की वह पुराना औद्योगिक क्षेत्र में एक गांव में किराये पर रहते हैं। जहां से उसकी नौ साल की बच्ची लापता है। पुलिस ने तुरंत ही बच्ची की तलाश शुरू कर दी। इसके लिए थाने की टीम के साथ सीआईए-1 टीम को बच्ची की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस की संयुक्त टीमों ने बच्ची की तलाश करते हुए गांव व आसपास के विभिन्न मार्गों पर लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। 

सीसीटीवी फुटेज में एक स्थान पर एक युवक बच्ची को ई-रिक्शा में साथ ले जाते दिखाई दिया। पुलिस टीम ने इसके बाद बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास व टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। टोल प्लाजा पर सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा से उतार कर साथ ले जाते हुए दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी लुधियाना रेलवे स्टेशन पर है।

तुरंत ही पुलिस ने दबिश देर लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी जोगिंद्र को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बच्ची को भी सकुशल दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ लेकर गया था। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

 

Scroll to Top