Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Jyoti Malhotra Will Appear In Court On 18 August Update In Spy Case – Amar Ujala Hindi News Live


पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया अभी तक ज्योति मल्होत्रा को चार्जशीट की प्रति नहीं सौंपी गई है। सोमवार को ज्योति को अदालत में बुलाकर यह चार्जशीट की प्रति सौंपे जाने की उम्मीद है।  गुरुवार 14 अगस्त को एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की थी।

एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस की एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में सोमवार 18 अगस्त को इस केस की सुनवाई होनी है। फिलहाल यह मामला जेएमआईसी कोर्ट में चल रहा था।अब इस मामले को सेशन कोर्ट में भेजा जाएगा। हम सभी चार्जशीट को पढ़ने के बाद अपना जबाव दावा पेश करेंगे। 

16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने तीन महीने तक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है।

ज्योति की 18 अगस्त को होगी पेशी

ज्योति मल्होत्रा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं। 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी थी। ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी।

ये भी पढ़ें:  ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट पेश: SIT ने 2500 पेज की रिपोर्ट अदालत में जमा की, ये सबूत बने मुख्य आधार

Scroll to Top