हरियाणा के भिवानी के लोहारू में शिक्षिका मनीषा हत्याकांड के मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला कर दिया। ड्यूटी के प्रति लापरवाही के आरोप में लोहारू थाने के प्रभारी अशोक को लाइन हाजिर और महिला एएसआई शकुंतला व डायल 112 की इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (ईआरवी) टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन व एसपीओ धर्मेंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वहीं, रोहतक पीजीआई में शुक्रवार को दोबारा करवाए गए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में शिक्षिका की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। शव की आंखें और कई अंग गायब मिले हैं। हत्या से पहले दुष्कर्म होने की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इन्कार कर रखा है।
दूसरी ओर, घटना के पांच दिन बाद भी आरोपियों का सुराग नहीं लगने से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को भिवानी में दिल्ली-पिलानी नेशनल हाईवे जाम कर दिया। लोहारू, ढिगावा, बहल क्षेत्र और चरखीदादरी में दुकानदारों ने बाजार बंद रखे। सोहांसरा, लोहारू सहित और कई गांवों में शुक्रवार रात कैंडल मार्च निकाला गया।
3 of 12
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इससे पहले शुक्रवार शाम रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने सिंघानी में घटनास्थल का दौरा किया। ढिगावा में चल रहे धरनास्थल से 21 सदस्यीय कमेटी ने आईजी से मुलाकात कर 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन व चक्का जाम की चेतावनी दी है। कमेटी सदस्य कपूर सिंह प्रधान ने कहा कि पुलिस को समय पर सूचना देने के बावजूद लापरवाही बरती गई। इसी कारण शिक्षिका की जान गई।
4 of 12
शिक्षिका की हत्या के बाद पुलिस जांच करती हुई
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार
एसपी मनबीर सिंह की जगह 2024 बैच के आईपीएस अधिकारी सुमित कुमार को नया पुलिस अधीक्षक लगाया है। उन्होंने शनिवार को धरनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
5 of 12
घटनास्थल से शव को लेकर जाती पुलिस
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
कदम-कदम पर लापरवाही, इसलिए पुलिस पर गिरी गाज
स्कूल संचालकों से सीसीटीवी फुटेज मांगी तो नहीं दी गई। लोहारू थाने से जांच अधिकारी एएसआई शकुंतला को परिजन स्कूल लेकर गए, तब भी फुटेज नहीं उपलब्ध करवाई गई। पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।