Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Jyoti Malhotra Case Update From Luxury Life To Jail Chores Likely To Appear In Court Today – Amar Ujala Hindi News Live



सलाखों के पीछे कैद आलीशान जिंदगी जीने की आदी ज्योति मल्होत्रा को जेल में पोंछा लगाने और कोयला भी तोड़ना पड़ता है। पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बेटी ज्योति से कभी घर में पोंछा नहीं लगवाता था। वहीं, ज्योति की सोमवार को अदालत में पेशी है। आसार है कि इस बार वह खुद अदालत में पेश हो सकती है। पेशी के दौरान वे ज्योति से मिलने जाएंगे। इस दौरान अदालत की तरफ से ज्योति को भी चार्जशीट की कॉपी मिलने की उम्मीद है।

loader




Trending Videos

Jyoti Malhotra Case Update From Luxury Life to Jail Chores Likely to Appear in Court Today

Jyoti Malhotra
– फोटो : facebook @TravelWithJo


बैरक बदली, दरी की जगह मिला सोने के लिए गद्दा

हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जेल में माह में एक दिन ज्योति को पोंछा लगाना पड़ता है। रक्षाबंधन वाले दिन जब वह ज्योति से मिले थे तो उन्हें बताया कि जेल वालों ने उसे कोयला भी तोड़ने के लिए दिया। ज्योति के पिता ने बताया कि पहले ज्योति बैरक नंबर 6 में थी, मगर उस बैरक में उसके साथ खूंखार अपराधी थीं। 

 


Jyoti Malhotra Case Update From Luxury Life to Jail Chores Likely to Appear in Court Today

Jyoti Malhotra
– फोटो : facebook @TravelWithJo


ज्योति को शक था कि वे उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस पर उसने जेल प्रशासन से बैरक बदलने की मांग की थी। इस पर जेल प्रशासन ने उसे बैरक नंबर 2 में शिफ्ट कर दिया। उसे सोने के लिए गद्दा भी दिया गया है। इससे पहले वाली बैरक में वह दरी पर सो रही थी।

 


Jyoti Malhotra Case Update From Luxury Life to Jail Chores Likely to Appear in Court Today

jyoti malhotra
– फोटो : सोशल मीडिया


टीवी देखती है और पढ़ती है अखबार

हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रक्षाबंधन वाले दिन जब वह ज्योति को उसके बारे में छपने वाली खबरों के बारे में बताने लगे, तो ज्योति ने बताया कि वह टीवी पर अपनी खबरें देखती है और अखबार भी पढ़ती है। ज्योति सप्ताह में एक दिन उससे व उसके वकील से फोन पर भी बात करती है। ज्योति को सप्ताह में एक दिन 15 मिनट तक फोन पर बात करने की अनुमति है।


Jyoti Malhotra Case Update From Luxury Life to Jail Chores Likely to Appear in Court Today

jyoti malhotra youtuber
– फोटो : Insta @TravelWithJo


जेल की कैंटीन काफी महंगी

हरीश मल्होत्रा ने बताया कि जेल की कैंटीन में बाहर के मुकाबले सामान तीन गुना ज्यादा महंगा है। उनके पास इतने पैसे नहीं है कि वह कैंटीन से ज्यादा सामान खरीद सके। इस कारण से ज्योति भी कैंटीन से कम ही सामान खरीदती है। हालांकि वह कई बार ज्योति के खाते में ऑनलाइन पैसा जमा करवा देते हैं।

 


Scroll to Top