Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जुलाना में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक:विधायक बोले- विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना है




जुलाना कस्बे के रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें रेवाड़ी के विधायक और जुलाना विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक लक्ष्मण यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सभी को विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों को अपनाना चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि इससे देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा। यादव ने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब प्रत्येक नागरिक देश में निर्मित वस्तुओं को प्राथमिकता देगा। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त करना और स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देना है। इसके लिए, उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया, ताकि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें। बैठक में ये रहे मौजूद इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी, जिला महामंत्री डॉ. पुष्पा तायल, नगर पालिका चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा, जिला उपाध्यक्ष गौरव भारद्वाज और जिला सचिव सुरेखा सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Scroll to Top