Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में महिला की चेन छीनने वाले 2 आरोपी काबू:मार्केट से पैदल घर लौटते समय वारदात, बेचने के फिराक में थे




पानीपत जिला सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मार्केट से पैदल घर जा रही महिला के गले से चांदी की चेन स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को बुधवार शाम को काला आंबा मोड़ से काबू किया। दोनों आरोपी स्नैच की चेन को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दोनों आरोपियों की हुई पहचान सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को बुधवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक काला आंब मोड़ पर घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान कृष्णा गार्डन कॉलोनी के सन्नी व उमेश के रूप में बताई। किले के नीचे की थी वारदात गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर बीते जून माह में चोरी की एक बाइक पर सवार होकर किले के नीचे सरिए की दुकान के पास पैदल जा रही एक महिला के गले से चांदी की चेन झपटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चेन स्नैचिंग की उक्त वारदात बारे थाना किला में वीर भवन चुंगी निवासी पिंकी पत्नी सोनू की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। स्नैचिंग के लिए चोरी की बाइक का इस्तेमाल प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया वह दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो उन दोनों ने मिलकर स्नैचिंग की साजिश रची। स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए पहले संजय चौक के पास फ्लाई ओवर पुल के नीचे से बाइक चोरी की और इसके बाद उस बाइक पर सवार होकर चेन स्नैचिंग की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से चांदी की चेन बरामद पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह चेन स्नैचिंग कर बाइक को भगा रहे थे तभी पीछा कर रहे लोगों ने धक्का मारकर उनकी बाइक को गिरा दिया था। वह दोनों नीचे गिरते ही बाइक को मौके पर छोड़कर पैदल भाग गए थे। आरोपियों के कब्जे से महिला से स्नैच की चांदी की चेन बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Scroll to Top