![]()
फतेहाबाद जिले में पंजाब बॉर्डर के पास स्थित जाखल क्षेत्र के गांव चांदपुरा में गुरुवार रात रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत हो गई। युवक बाइक पर पंजाब के गांव कुलरियां से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव के पास ही उसके बाइक को किसी गाड़ी सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए टोहाना के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है। पंजाब के गांव कुलरिया में करता था दुकान पर काम जानकारी के अनुसार, गांव चांदपुरा निवासी अमरीक सिंह का बेटा हरप्रीत सिंह (19) पंजाब के मानसा जिले के गांव कुलरिया में शीशों की दुकान पर काम करता था। वह रोजाना बाइक से आना-जाना करता था। गुरुवार रात को भी वह काम निपटा कर वापस अपने घर आ रहा था। इसी दौरान जैसे ही गांव चांदपुरा के पास कुलरिया रोड पर पहुंचा तो किसी वाहन चालक ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद फरार हुआ वाहन चालक इस घटना को अंजाम देकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। फिलहाल जाखल पुलिस आरोपी वाहन चालक की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। आज शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।


