Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

दादरी डीसी ने लंबित शिकायतों पर अधिकारियों की लगाई क्लास:कहा- शिकायत लटकाने पर होगी कार्रवाई, कार्यशैली बदलने की दी नसीहत




चरखी दादरी डीसी मुनीष शर्मा ने आज जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि नागरिकों की शिकायतों को लेकर लचर रवैया अपनाने वाले जिला के अधिकारियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। शिकायतों के समाधान के लिए किए गए कार्य को लेकर संबंधित अधिकारी की एसीआर में भी दर्ज किया जाएगा। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने समीक्षा बैठक में शिकायतों को लंबित रखने वाले अधिकारियों की क्लास लगाई और कार्यशैली में सुधार करने की नसीहत दी।
एक सप्ताह में शिकायत का निपटारा करने के निर्देश
बता दे कि दादरी जिला के नागरिकों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर की गई शिकायतों की उपायुक्त द्वारा आज समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि आने वाली प्रत्येक शिकायत का निपटारा एक हफ्ते में होना चाहिए। अगर किसी शिकायत का मामला योजना या मुख्यालय से संबंधित है तो उसकी विस्तृत रिपोर्ट दी जाए। कार्रवाई की चेतावनी दी
साथ ही शिकायत के समय की और बाद की फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों को लंबित रखने वाले अधिकारी अपनी कार्यशैली का बदल लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लिखित में कार्रवाई करने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि जिला के सभी अधिकारियों की कार्यों के प्रति प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी और इसमें शिकायतों को निपटाने के लिए किए गए प्रयासों पर विशेष निगरानी होगी। अधिकारियों के प्रयासों एवं प्रगति की रिपोर्ट को संबंधित अधिकारी की एसीआर में भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता दें और सकारात्मक सोच के साथ काम करें। हर शिकायत को लेकर की गई कार्यवाही को लिखित में लें। कोई भी मामला मौखिक रूप में ना हो। शिकायतों के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के कार्यालयाध्यक्ष व्यक्तिगत रूप में जिम्मेदार होंगे।

Scroll to Top