Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

इसराना के राजकीय कॉलेज में दो कमरों में प्लास्टर गिरा:26 साल पुराना जर्जर भवन, क्लास खाली होने से बड़ा हादसा टला




पानीपत जिले के इसराना स्थित राजकीय कॉलेज में आज एक बड़ा हादसा टल गया। कॉलेज के दो कमरों का प्लास्टर अचानक टूट कर गिर गया। कक्षाएं खाली होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर हरिओम ने बताया कि भवन 26 वर्ष पुराना है। एक साल पहले भी एक कमरे का प्लास्टर गिर चुका है। बरसात के समय छत से पानी टपकने की वजह से प्लास्टर कमजोर हो रहा है। बरसात में टपकती है छत-स्टूडेंट स्टूडेंट का कहना है कि पुराने भवन की ज्यादातर कमरों की छत बरसात में टपकती है। इससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना रहता है। उन्होंने नए भवन के निर्माण तक ऑप्शनल व्यवस्था की मांग की है। प्राचार्य ने बताया कि नए भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हालांकि इसमें काफी समय लग सकता है। कमरों की छत का प्लास्टर टूटने की सूचना पंचायत विभाग और उच्च शिक्षा विभाग को भेज दी गई है।

Scroll to Top