Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

अंबाला में हार्ट सेंटर ने बिना अनुमति बढ़ाए रेट:कैंट के नागरिक अस्पताल में पीपीपी मोड से है संचालित; पीएमओ ने दिया नोटिस




हरियाणा के अंबाला के नागरिक अस्पताल में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत चल रहे हार्ट केयर सेंटर ने राज्य सरकार की मंजूरी के बिना फीस बढ़ा दी। जिसके बाद अंबाला स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में पीपीपी मोड के तहत हार्ट केयर सेंटर संचालित है। कंपनी द्वारा 37 उपचारों की फीस में बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद कंपनी को नोटिस दिया गया है। साथ ही मरीजों से भी अपील की है कि पुरानी निर्धारित फीस ही मरीज दे। रेट लिस्ट गायब की गई वहीं, अस्पताल परिसर में पहले से ही लगी रेट लिस्ट तक गायब कर दी गई है। जिसके चलते मजबूरन मरीजों को बढ़े हुए दामों पर ही इलाज कराना पड़ रहा है। रेट लिस्ट के गायब होने से मरीजों को मांगी जाने वाली फीस का ही भुगतान करना पड़ रहा है। कई राज्यों से लोग आते हैं अंबाला में इलाज के लिए कई राज्यों से लोग आते हैं। जो अंबाला छावनी के हार्ट केयर सेंटर में इलाज लेते हैं। जिनमें पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ व दिल्ली से लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। जानकारी के अनुसार, संचालन करने वाली कंपनी ने रेट बढ़ाने की मांग को सरकार के पास भेजा था लेकिन, वहां से मंजूर नहीं हुई। जिसके बाद कंपनी ने अपने स्तर पर ही रेट बढ़ा दिए। पीएमओ ने जारी की सार्वजनिक सूचना वहीं, इस मामले में अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. पूजा पेंटल ने सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसमें लिखा है कि हार्ट केयर सेंटर ने अपनी मन मर्जी से रेट बढ़ाए हैं। जिसकी सरकार से कोई भी मंजूरी नहीं मिली है। मरीजों से कहा गया कि वे अपने पुराने रेटों पर ही भुगतान करें।

Scroll to Top