Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

भिवानी में एक्सीडेंट में पत्नी की मौत, पति घायल:दोनों बाइक पर घर जा रहे थे; तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर




भिवानी में हांसी रोड पर मोटरसाइकिल व कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। एक्सीडेंट में पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घायल के बयान दर्ज करके कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भिवानी के गांव लोहारी जाटू निवासी करीब 61 वर्षीय मदन लाल ने सदर थाना में एक्सीडेंट की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह 22 अगस्त की शाम को करीब साढ़े 4 बजे भिवानी से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव जा रहा था। इस समय जी लिट्रा स्कूल के पास पुल से गुजर रहा था। उसकी पत्नी संतोष देवी पीछे बैठी हुई थी। उनके पीछे से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। कार ड्राइवर ने अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में उसकी मोटरसाइकिल को ज्यादा नुकसान हुआ। वहीं उसे व उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। पत्नी की मौत
उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। इसके बाद उसकी पत्नी संतोष देवी को मृत घोषित कर दिया। मदन लाल का उपचार चल रहा है। इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल में पहुंची। 23 अगस्त को कागजी कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।

Scroll to Top