Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हिसार में सांसद-विधायकों के घरों में पानी घुसा:बारिश से घर-सड़कें जलमग्न, आवाजाही मुश्किल, हांसी में डिवाइडर पर चढ़ी कार




हिसार में लगातार बारिश के बाद शहर का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के विभिन्न इलाकों में घरों और सड़कों में पानी घुस गया है। अर्बन एस्टेट सेक्टर में लोग अपने घरों में पानी भरा पाया और सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जिंदल हाउस और जिंदल चौंक समेत कई इलाकों में पानी जमा होने से हालात गंभीर हो गए हैं। सांसद और विधायक के घरों में भी पानी घुसने की खबरें सामने आई हैं, वहीं जिंदल अस्पताल रोड पर भी जलभराव के कारण आवाजाही मुश्किल हो रही है। हांसी शहर के गीता चौक के पास नेशनल हाईवे पर बारिश के कारण बड़ा हादसा टल गया। रविवार को हुई बारिश में हाईवे पर पानी भर गया और एक कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। काफी कोशिशों के बावजूद गाड़ी को तुरंत नहीं उतारा जा सका, जिसके बाद क्रेन बुलानी पड़ी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। यह घटना रविवार रात करीब 9 बजे हुई।

Scroll to Top