![]()
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस की सेफ सिटी टीम सरकारी स्कूल में गुड और बैड टच के बारे में जागरूक कर रही थी, तभी स्कूल की नाबालिग लड़की ने खड़ी होकर अपने चाचा की हरकत बताई। पुलिस ने उससे पूछा तो नाबालिग ने पूरा भेद खोल दिया, जिसके बाद पुलिस ने चाचा के खिलाफ FIR दर्ज की। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस की महिला सेफ सिटी टीम पिहोवा के निकटवर्ती गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों को जागरूक कर रही थी। तभी छठीं क्लास की छात्रा ने टीम को बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में उसके पड़ोस में रहने वाला रिश्तेदार चाचा उसे अकेला पाकर घर के अंदर कमरे में ले गया था। यहां उसने जबरन उसके साथ गलत हरकत की थी। परिवार ने दबाया मामला घर जाकर बच्ची ने यह बात उस समय अपनी मां को बताई थी, मगर परिजनों ने मामले को दबा दिया। बच्ची की बात सुनकर टीम उसे अपने साथ लेकर थाना सदर पिहोवा पहुंची। टीम ने यहां आरोपी चाचा के खिलाफ शिकायत दिलवाई। पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज थाना प्रभारी जगदीश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला एसआई तारो देवी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बच्ची के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई। अभी आरोपी फरार चल रहा है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


