Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कलानौर में बारिश से जलभराव:सड़कों और गलियों में पानी भरा, लोगों को आवाजाही में उठानी पड़ रही परेशानी




रोहतक जिले के कलानौर में मंगलवार सुबह से हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शहर की कई गलियों और सड़कों में जलभराव हो गया है। कलानौर के गुढान रोड, तहसील रोड, वार्ड 11 निगाणा रोड क्षेत्र, महावीर मंदिर वाली गली और आईटीआई वाली गली में पानी भर गया है। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थायी समाधान करने की मांग स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बारिश में यही स्थिति बनती है। सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं। बरसाती पानी की निकासी न होने से पानी घरों में घुस जाता है। लोगों ने कई बार संबंधित विभाग को समस्या से अवगत कराया है। विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने एक बार फिर विभाग से समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।

Scroll to Top