Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रेवाड़ी में भूख हड़ताल पर स्वास्थ्य कर्मी:जिया फेंसिंग का विरोध, बोले : डाटा लीक होने का खतरा, साइबर सिक्योरिटी नहीं




हरियाणा के रेवाड़ी में जियो फेंसिंग से हाजिरी के विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वीरवार को सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठ गए। भूख हड़ताल में विभाग की प्रत्येक यूनियन से 2-2 सदस्यों ने हिस्सा लिया है। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की हाजिरी के लिए जियो फेंसिंग सिस्टम शुरू कर दिया है। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग में लगे सभी कर्मचारियों की हाजिरी एप के द्वारा लगाई जाएगी। इसके विरोध में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उतरे हुए हैं तथा वे सरकार के इस फैसले को रद्द करने की मांग लगातार कर रहे हैं।​​​​​​​ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जियो फेंसिंग से हाजिरी को निजता का हनन बता रहे हैं। इसके साथ-साथ साइबर सिक्योरिटी का रिस्क भी कर्मचारी बता रहे हैं। ये बोले पदाधिकारी भूख हड़ताल में शामिल यूनियन भूख हड़ताल में डाक्टर्स डा. सुधा यादव, डा. दीपक वर्मा, डा. विद्यासागर, नर्सिंग से कांता कुमार और रमन कुमार, एमपीएचडब्ल्यू से राजबाला और माया, एनएचएम संतोष व अजय कुमार, लैब टेक्निशियन से रमेश कुमार और प्रवीन, फार्मेसी से सतीश यादव, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संतोष, रेडियोग्राफर यूनियन से सुरेंद्र व संदीप, ओटी से ज्ञानेंद्र व संदीप, एचकेआरएन से सुरेंद्र व रतन शामिल रहे।

Scroll to Top