Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गुरुग्राम की रायसीना पहाड़ी जमीन घोटाले में नया मोड़:पटवारी अरेस्ट, फॉर्म हाउस के लिए बदला जमीन का रिकार्ड, गैर मुमकीन सड़क दर्ज किया




हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम ने रायसीना पहाड़ी क्षेत्र के जमीन घोटाले में तत्कालीन पटवारी राय सिंह को गिरफ्तार किया है। पटौदी के गांव इंछापुरी निवासी राय सिंह पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर राजस्व रिकॉर्ड में अवैध बदलाव करने का आरोप है। जांच में पाया गया कि आरोपी ने वर्ष 1990-91 की जमाबंदी में रायसीना पहाड़ी क्षेत्र की जमीन का रिकॉर्ड बदल दिया। उसने “मुमकीन पहाड़” की जगह “गैर मुमकीन फॉर्म हाउस” और “गैर मुमकीन सड़क” दर्ज कर दिया। इस कार्रवाई से पहाड़ी क्षेत्र की संरक्षित भूमि पर फार्म हाउस और अन्य निर्माण का रास्ता खुल गया। मामले की जांच जारी सतर्कता ब्यूरो ने राय सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 167, 218, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(डी) और 13(2) के तहत मामला दर्ज किया। पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद उसे गिरफ्तार कर गुरुग्राम की कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने उसे भोंडसी जेल भेज दिया है। ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार जमीन रिकॉर्ड में हेरफेर से जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है। जिन अधिकारियों की संलिप्तता सामने आएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top