Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

महम में 280 मीटर सड़क की खस्ता हालत:भैणी महाराजपुर-भैणी मातो रोड पर गहरे गड्ढे, वाहन ड्राइवरों को परेशानी




रोहतक जिले के महम के भैणी महाराजपुर से भैणी मातो जाने वाली सड़क की स्थिति चिंताजनक हो गई है। सड़क के 280 मीटर हिस्से में एक फुट गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश के मौसम में ये गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। 35 लाख का टेंडर पास हो चुका ग्रामीण मनोज कुमार, परमेंद्र नंबरदार, सुनील पंच सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस सड़क खंड का टेंडर करीब एक साल पहले 35 लाख रुपए में पास हो चुका है। स्थानीय निवासियों ने समस्या को लेकर विभाग के एक्सईएन और एसडीओ से कई बार मुलाकात की है। अधिकारी आश्वासन तो देते हैं, लेकिन काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। गड्ढों के कारण पलट गई थी स्कूल वैन वहीं कुछ महीने पहले इसी सड़क पर गड्ढों के कारण एक स्कूल वैन पलट गई थी। इसकी सूचना एसडीओ को दी गई थी। स्कूल बसों और वैन को इस रोड से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग के एसडीओ जगजीत मलिक का कहना है कि सड़क निर्माण का विभागीय कार्य पूरा हो चुका है। बारिश का मौसम खत्म होते ही बिना किसी देरी के काम शुरू कर दिया जाएगा।

Scroll to Top