![]()
पानीपत जिले की थाना किला पुलिस ने डाबर कॉलोनी के युवक का रास्ता रोककर चाकू व बेल्ट से हमला कर चोट मारने मामले में नामजद दोनों आरोपियों को वीरवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान डाबर कॉलोनी के नितिन व निकुंज के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में वारदात कबूली थाना किला प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व बेल्ट बरामद कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। जानिए पूरा मामला थाना किला क्षेत्र की डाबर कॉलोनी के प्रवीन पुत्र धर्मपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। उसका भाई संदीप 4 अगस्त को समय करीब 10 बजे घर से निकला था। संदीप कॉलोनी में बनियों वाले श्मशान के पास पहुंचा, तो नितिन व निकुंज ने रास्ता रोककर उस पर चाकू व बेल्ट से हमला कर दिया। दोनों उसके भाई संदीप को चोट मारकर दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। भाई संदीप को वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया। जहां डॉक्टर ने हालत को देख कल्पना चावला मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। थाना किला में प्रवीन की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।


