![]()
रोहतक में जींद बाईपास चौक पर बधाई मांगने को लेकर दो किन्नर गुटों के बीच लाठी डंडे चले, जिसमें करीब 6 किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। वहीं, किन्नरों ने दूसरे गुट पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए। किन्नर दिलरूबा ने बताया कि उसके शिष्य जींद बाईपास चौक पर बसों में बधाई मांगते हैं, लेकिन दूसरे गुट के किन्नर उनसे हफ्ता वसूली करना चाहते हैं। इसको लेकर कई बार फोन पर धमकी दे चुके हैं और आज उनके शिष्यों के साथ मारपीट भी की गई, जिसमें उनके शिष्य घायल हो गए है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना से जुड़ी तस्वीरें.. लाठी डंडों से किया हमला
दिलरूबा ने बताया कि उनके शिष्यों पर दूसरे गुट से गीता, बगीचा, बिल्लों, बिट्टू, अजय, राजेश व सागर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया। झगड़े के दौरान काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। असामाजिक तत्वों से जान का खतरा
दिलरूबा ने बताया कि किन्नरों के दूसरे गुट ने उनके ऊपर जानलेवा हमला किया है। असामाजिक तत्वों की तरफ से अस्पताल में भी फोन पर धमकी मिल रही है। उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस मामले में कर रही जांच
सदर थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें किन्नरों के एक गुट की तरफ से दूसरे गुट के खिलाफ मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज किए। पुलिस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जल्द ही मामले में दूसरे गुट के किन्नरों से पूछताछ की जाएगी।


