Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

जींद के लोधर स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 31 पदक:16 गोल्ड और 12 सिल्वर मेडल कब्जाए, 21 खिलाड़ी राज्य स्तर के लिए चयनित




जींद में उचाना के पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोधर ने जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के खिलाड़ियों ने कुल 31 पदक जीते, जिनमें 16 स्वर्ण, 12 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं। डीपीई मुनीत बेरवाल के अनुसार, कराटे में स्कूल का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा। इस खेल में 13 स्वर्ण, 8 रजत और 2 कांस्य पदक जीते गए। एथलेटिक्स में विद्यार्थियों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किए। ताइक्वांडो में भी स्कूल को 1 स्वर्ण पदक मिला। कराटे और ताइक्वांडों में जीते गोल्ड मेडल कराटे स्पर्धा में उज्जवल, आरजू, रिया, शिवानी, मनीषा, अनु, नीशू, निक्की, मीनाक्षी, काजल, खुशबू, शिवम और शिवकुमार ने स्वर्ण पदक जीते। ताइक्वांडो में लविश ने स्वर्ण पदक जीता। एथलेटिक्स में मुस्कान ने स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि अमन, काजल, मीनू और मोनिका ने रजत पदक जीते। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में प्राचार्य बीके दत्त ने सभी विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कराटे कोच मुनीत बेरवाल और एथलेटिक्स कोच श्रवण कुमार की प्रशंसा की। प्राचार्य ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं और जींद में स्कूल अव्वल स्थान पर है। समारोह में सुशील, नसीबद्दीन, बलिंद्र गिल, सतविंदर श्योकंद समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इन सभी उपलब्धियों के साथ स्कूल के 21 खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

Scroll to Top