Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद की कॉलोनी में मोबाइल टावर का विरोध:दो महीने से चल रहा कार्य, पुलिस बोली- कोर्ट से लाओ स्टे




फरीदाबाद जिले की पर्वतीय कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध पर उतर गए है। रणबीर चौक स्थित गोला वाली गली के मंजीत के मकान पर मोबाइल टावर लगाने का कार्य पिछले दो महीने से चल रहा है। टावर का सामान लगातार पहुंच रहा है और मकान पर लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इलाके के लोग टावर का जमकर विरोध कर रहे हैं। शनिवार दोपहर करीब 50 से 60 महिलाएं और पुरुष इकट्ठा होकर टावर विरोध में पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी पहुंचे और वहां के प्रभारी महेश कुमार को लिखित शिकायत दी। लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर स्थानीय निवासी प्रदीप और रोहित कुमार ने बताया कि मोबाइल टावर से निकलने वाली रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकता है। उनका कहना है कि कॉलोनी में काफी संख्या में हृदय रोगी और बुजुर्ग रहते हैं, जिनके लिए यह टावर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने आशंका जताई कि लंबे समय तक इस टावर से निकलने वाले रेडिएशन से कैंसर और अन्य बीमारियां भी फैल सकती हैं। अनुमति की कॉपी मांगने पर झगड़ा निवासियों का आरोप है कि जिस व्यक्ति के मकान पर टावर लगाया जा रहा है, उसे कई बार समझाया गया, लेकिन उसने टावर का काम बंद नहीं किया। जब लोगों ने उससे अनुमति पत्र की कॉपी मांगी, तो वह हर बार झगड़ने लगता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान मालिक डीसी ऑफिस से परमिशन लेने का दावा करता है, लेकिन उसके पास किसी तरह का कोई कागज अब तक नहीं दिखाया गया। पुलिस बोली-कोर्ट से लेकर आओ स्टे वहीं पुलिस चौकी प्रभारी महेश कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर टावर पर रोक लगवानी है, तो इसके लिए कोर्ट से स्टे ऑर्डर लाना होगा, तब तक टावर लगाने का काम नहीं रुक सकता। फिलहाल इलाके के लोग एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इस टावर को तुरंत रोका जाए।

Scroll to Top