Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

मोहाली में टैक्सी ड्राइवर गाड़ी समेत गायब:परिवार से बोला- चंडीगढ़ सवारी छोड़ने जा रहा हूं, कार कुराली में दिखी, एक बेटे का पिता




मोहाली के नयागांव निवासी एक व्यक्ति शुक्रवार देर शाम से लापता है। वह पेशे से टैक्सी चालक है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता चालक की पहचान अनिल (32) के रूप में हुई है। वह शादीशुदा है और उसका एक बेटा है। परिवार के अनुसार, अनिल ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे आखिरी बार घर पर फोन किया था। उस समय उसने बताया था कि वह खरड़ इलाके से सवारी लेकर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जा रहा है। उसने यह भी कहा था कि यह उसकी दिन की आखिरी बुकिंग है और इसके बाद वह सीधे घर आकर खाना खाएगा। लेकिन इसके बाद से परिवार से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। रेलवे स्टेशन की जगह कार रोपड़ की तरफ गई जब अनिल का कोई पता नहीं चला तो परिवार ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि रात करीब 11:45 बजे उसकी कार कुराली टोल प्लाजा से गुजरी। कार के नंबर से इसकी पहचान हुई। परिवार ने टोल प्लाजा का सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें कार को एक अज्ञात व्यक्ति चला रहा है और उसके बगल वाली सीट पर दूसरा शख्स बैठा है। कार चालक ने काले कपड़े से अपना मुंह ढका हुआ था। अनहोनी की आशंका परिवार को आशंका है कि अनिल के साथ कोई अनहोनी हुई है। जानकारी के अनुसार, कुराली के बाद उसकी कार रात 12:03 बजे रोपड़ की ओर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले एक अन्य टोल प्लाजा से गुजरी। इसके बाद यह कार रात करीब 1:02 बजे बहराम टोल प्लाजा पर देखी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुराली से बहराम टोल प्लाजा तक पहुँचने में सामान्यतः 40 से 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन अनिल की कार को लगभग 1 घंटा लगा। ऐसे में परिवार को आशंका है कि रास्ते में करीब 15 मिनट गाड़ी रोककर अनिल के साथ कोई वारदात हुई होगी।

Scroll to Top