Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रेवाड़ी में सरपंच ने भाई-भाभी को पीटा, VIDEO:गली निर्माण के चलते विवाद, सरपंच बोला : घर तुड़वाना चाहता है भाई




रेवाड़ी में सरपंच ने गली निर्माण विवाद में भाई-भाभी को पीट दिया। दोनों को गली में नीचे गिराकर गला भी दबाया। पूरे विवाद का किसी ने VIDEO बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद 29 अगस्त का है लेकिन शिकायत रेवाड़ी महिला थाना में 30 अगस्त की देर शाम दी गई है। रेवाड़ी के रसगण गांव में फिरनी का निर्माण चल रहा है। फिरनी निर्माण विवाद के चलते करीब 4 माह से अटका हुआ है। 29 अगस्त को सरपंच का भाई विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ अपने प्लाट पर गया था। गली निर्माण के लिए लगे मजदूरों से वे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनका सरपंच भाई करणसिंह वहां पर आ गया। करणसिंह ने आते ही उनके साथ झगड़ा शुरू किया और नीचे गिरा लिया। जिसके बाद दोनों का एक साथ गला दबाने की कोशिश। दोनों ने विराेध करते हुए बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें अलग करवाया। वायरल वीडियो में क्या दिखा.. सरपंच अपनी भाई विजयपाल और भाभी सुषमा काे जमीन पटकते हुए दिख रहा है। जिसके बाद सरपंच का हाथ दोनों के गले पर होता है। दोनों विरोध करते हुए छटपटाते हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पर पहुंचता है और उन्हें बचा लेता है। छुड़वाने के बाद दोनों तरफ से थप्पड़ मारने की कोशिश होते हुए वीडियो में दिख रही है। सरपंच बोला: मकान तुड़वाना चाहता है भाई BSF के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और रसगण गांव के सरपंच विजयपाल ने बताया कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट से स्टे है। भाई चाहता है कि मैं उन मकानों को तोड़ने के बाद गली बनवाऊं। लेकिन मैं पूरे गांव से दुश्मनी नहीं बना सकता। उस दिन भाई-भाभी पूरी प्लानिंग से आए थे। उन्होंने झगड़े का उतना ही वीडियो बनवाया, जहां मैं उन पर हावी था।

Scroll to Top