![]()
कैथल जिले में घग्गर का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीते दो दिनों में इसमें दो फीट तक बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पानी अभी खतरे के निशान से दो फीट नीचे चल रहा है, लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस समय घग्गर में जलस्तर 21 फीट है, जो खतरे के निशान अर्थात 23 फीट से दो फीट कम चल रहा है। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गुहला चीका क्षेत्र के निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।डीसी प्रीति ने रविवार को एडवाइजरी जारी कर जिलावासियों का आह्वान किया है कि वे अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें, ताकि वाहनों आदि के कारण कहीं जाम की स्थिति न बनें और वाहन भारी बारिश में कहीं पानी में न फंसें। जिला प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। डीसी प्रीति ने कहा कि जिलावासी बिना किसी जरूरी कार्य के घरों से बाहर न निकलें। बेहद ही जरूरी कार्य हो तो ही बाहर जाएं। उन्होंने कहा कि जिले के गुहला-चीका क्षेत्र से गुजर रही घग्गर नदी के जलस्तर पर प्रशासन नजर रखे हुए है। अभी जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अधिकारियों को दिए निर्देश इसके अलावा बारिश के चलते कैथल, कलायत, पूंडरी, सीवन, राजौंद, कलायत के अलावा सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे पानी की निकासी के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि बारिश के तुरंत बाद पानी निकासी में कुछ समय लगता है। इसीलिए सभी सहयोग करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।


