Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी समेत में तेज बारिश:घग्गर का पानी मुबारकपुर कॉजवे से बह रहा, सुखना के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले




चंडीगढ़ समेत ट्राइसिटी में कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। सुखना लेक के दो फ्लड गेट तीन इंच खोले गए हैं।वहीं, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश घग्गर नदी का जल स्तर बढ़ गया है। यह खतरे के निशान के पास पहुंच गया। जीरकपुर के मुबारकपुर एरिया में पानी काॅजवे के ऊपर से बह रहा है। जिस वजह से सड़क को आवाजाही बंद कर दी गई। वहीं, वहां पर बसी कॉलोनी को खाली करवा दिया गया। वहां पर जलभराव गया है। वहीं, मौसम विभाग ने साढ़े 11 बजे तक चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में अलर्ट जारी किया है। लोगों को घरों को में रुकने की सलाह दी गई है ।

Scroll to Top