Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में लेडी वकील की अग्रिम जमानत याचिका खारिज:सरकारी डॉक्टर को हनीट्रैप में फंसाया, फ्लैट पर बुलाकर उतरवाए थे कपड़े




हरियाणा के पानीपत जिले में एक लेडी वकील द्वारा सरकारी अस्पताल में तैनात सीनियर मलेरिया इंस्पेक्टर को हनी ट्रैप का शिकार बनाने के मामले में महिला वकील की अग्रिम जमानत पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान महिला वकील की अग्रिम जमानत को कोर्ट ने खारिज कर दिया। लेडी वकील से चार लाख में सौदा तय जानकारी के अनुसार लेडी वकील ने अपनी सहेली संग मिलकर इंस्पेक्टर से दोस्ती की थी, फिर उसे इलाज के बहाने अपने फ्लैट पर बुलाया और निर्वस्त्र कर संबंध बनाने को कहा था। इसी दौरान दो युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर को पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर से आरोपियों ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 11 लाख रूपए की मांग की थी। जिस पर लेडी वकील से 4 लाख में सौदा तय हुआ था। वहीं लेडी वकील ने पैसे न देने पर रेप केस में फंसाने की धमकी दी थी। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे डॉक्टर को बनाया था शिकार… पुलिस को दी शिकायत में इंस्पेक्टर ने बताया कि वह इसराना का रहने वाला है, वह गोहाना रोड पर किसी काम से गया था, जहां उसका जानकार नौल्था का रहने वाला नरेंद्र पंडित उसे मिला। नरेंद्र के साथ दो महिलाएं भी मौजूद थी। नरेंद्र ने आवाज लगाकर उसे अपने पास बुलाया और उनका हालचाल जानने लगा। हेल्थ टिप्स के लिए लिया था फोन नंबर इंस्पेक्टर के मुताबिक, तभी पास खड़ी महिलाओं ने नरेंद्र से पूछा कि ये कौन है। इस पर नरेंद्र ने महिलाओं को बताया था कि ये सिविल अस्पताल में डॉक्टर है। दोनों महिलाओं में से एक ने खुद को लेडी वकील और दूसरी ने उसकी सहेली बताते हुए अपना परिचय दिया था। साथ ही हेल्थ संबंधित टिप्स लेने के बात कहते हुए उसका मोबाइल नंबर लिया था। तबीयत खराब बताकर बुलाया था फ्लैट पर इंस्पेक्टर ने बताया कि अगले दिन लेडी वकील ने उसे फोन किया और इलाज को लेकर बातचीत की। इसके बाद लेडी वकील की सहेली के भी फोन उसके पास आने लगे। इतना ही नहीं, वह अस्पताल में इलाज के लिए भी आई। सहेली ने 6 जुलाई को फोन कर कहा था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। वह अस्पताल नहीं आ सकती। क्या आप फ्लैट पर आ सकते है। डॉक्टर जान-पहचान होने की वजह से शाम करीब 5 बजे गाड़ी में सवार होकर उसके फ्लैट पर चला गया। कोल्डड्रिंक पिलाकर उतरवाए थे कपड़े इंस्पेक्टर ने बताया कि लेडी वकील की सहेली का फ्लैट एक बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर था। वह उसे अपने साथ फ्लैट पर ले गई थी और उसे कोल्डड्रिंक पिलाई। इसके बाद वह फ्लैट दिखाने के बहाने से इंस्पेक्टर को बेडरूम में ले गई और कपड़े उतरवाकर संबंध बनाने को कहा था। इसी दौरान दो युवक कमरे में दाखिल हुए और दोनों में आते ही इंस्पेक्टर से मोबाइल छीन लिया और हाथापाई करने लगे। जेल भेजने की धमकी देकर मांगे थे 11 लाख इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों ने उसे धमकी दी थी कि रेप केस में जेल के अंदर करवाएंगे। इस दौरान लेडी वकील की सहेली भी मुस्कुराने लगी। मामला समझने के बाद उसने विरोध किया, तो युवक फिर हाथापाई करने लगे। तीनों ने उससे 11 लाख की डिमांड की थी। वह गिड़गिड़ाया था कि उसकी सरकारी नौकरी है, परिवार वाला है, उसे छोड़ दें। सभी ने मिलकर की थी 4 लाख में डील इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके बाद तीनों ने लेडी वकील से उसकी फोन पर बात करवाई। कुछ देर के बाद लेडी वकील भी मौके पर पहुंच गई और सभी मिलकर चार लाख की डिमांड की। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि फिलहाल उसके पास पैसे नहीं है, वह कल पैसों का इंतजाम करके शाम 4 बजे तक दे देगा। 7 जुलाई को वकील वॉट्सऐप कॉल कर झूठे रेप केस दर्ज करवाने का डर दिखाया और चार लाख मांगे।

Scroll to Top