Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Haryana

Haryana

Bahadurgarh: इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

जीआरपी पुलिस ने इस्माइला रेलवे स्टेशन पर नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Haryana

फरीदाबाद में बिना परमिट चल रही बस और कैब जब्त:CM फ्लाइंग टीम ने ट्रांसपोर्ट विभाग के साथ की छापेमारी, 54 हजार का चालान किया

हरियाणा के फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग और रीजनल ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने हाईवे पर चलने वाली प्राइवेट बसों के साथ कैब पर कार्रवाही की। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाही करते हुए 3 बस के साथ एक कैब का 54 हजार रूपए का चालान किया। चारों वाहनों को विभाग ने जब्त करके आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है। दिल्ली बदरपुर बार्डर पर छापेमारी शुक्रवार की सुबह सीएम फ्लाइंग और रीजनल ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम ने बदरपुर बार्डर और बल्लभगढ़ बस डिपो के पास छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने बल्लभगढ़, मथुरा, आगरा, दिल्ली की तरफ जाने वाली बसों की चेकिंग की गई। टीम ने बसों के कागजात को चेक किया । जिसके बाद तीन बस और कैब का 54 हजार रूपए का चालान किया गया। दोनों बसों पर 21-21 हजार रूपए का जुर्माना किया गया।जबकि कैब पर 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा एक बस में खामियां पाए जाने पर उस पर 1500 रूपए का जुर्माना हुआ है। बिना परमिट चल रही बसे जब्त सीएम फ्लाइंग के डीएसपी शाकिर हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको जानकारी मिली कि नेशनल हाईवे बिना परमिट के कुछ बसे औक कैब चल रही है। जिसको लेकर उन्होंने ट्रांसपोर्ट विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की है। इस दौरान बिना बस परमिट के चल रही दो बसों को काबू किया गया है। दोनों बसे बस अड्‌डा चौक पर सवारी बिठा रही थी। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया और बस अड्‌डा परिसर में जमा करा दिया गया है।

Haryana

हिसार में SI की हत्या: हुड़दंग का विरोध करने पर 8 -10 लोगों ने डंडों से पीटा, ईंट से हमला कर मौत के घाट उतारा

हिसार के बारह क्वार्टर एरिया में गली में हुड़दंग का विरोध करने पर 8 से 10 लोगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की ईंट और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

Haryana

मानेसर लैंड स्कैम में पूर्व सीएम हुड्‌डा को झटका:हाईकोर्ट ने याचिका डिसमिस की; CBI स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई, आरोप तय होंगे

मानेसर लैंड स्कैम में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से झटका लगा है। हाईकोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान पूर्व सीएम की याचिका को डिसमिस कर दिया है। अब पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत में पूर्व सीएम के खिलाफ आरोप तय हो सकेंगे। इसको लेकर सीबीआई पहले ही कोर्ट में चालान पेश कर चुकी है। आरोप तय होने के बाद पूर्व सीएम हुड्डा ट्रायल चलेगा। अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप तय करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत मामले की सुनवाई करेगी। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने मानेसर लैंड स्कैम में सीबीआई जांच का निर्देश दिया था। अदालत ने पाया कि अधिग्रहण प्रक्रिया को रद्द करने का तत्कालीन हुड्डा सरकार का 2007 का फैसला दुर्भावनापूर्ण था और इसे धोखाधड़ी माना। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को बिचौलियों द्वारा कमाए गए अनुचित लाभ की जांच करने और राज्य सरकार को “एक-एक पाई वसूलने” का निर्देश दिया था। हुड्‌डा ने ये लगाई थी याचिका हुड्डा ने पंचकूला विशेष सीबीआई अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें मामले की सुनवाई स्थगित करने की उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी। इससे उनके और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का रास्ता साफ हो गया था।हुड्डा की ओर से दायर याचिका में विशेष सीबीआई अदालत के 19 सितंबर को पारित आदेश को रद्द करने की मांग की गई। सीबीआई अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और अगली सुनवाई पर आरोप तय करने का निर्देश भी दिया था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला हाईकोर्ट में पूर्व सीएम हुड्डा की ओर से वकीलों ने तर्क दिया कि निचली अदालत का आरोप तय करने का फैसला अवैध था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ सह-आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। इसलिए, अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करना “मुकदमे को अलग-अलग हिस्सों में बांटने” के समान होगा, जो अवैध था। हुड्‌डा सहित कई पूर्व अधिकारी आरोपी हुड्डा की ओर से पेश वकीलों ने तर्क दिया कि विशेष अदालत ने उनकी अर्जी केवल इस आधार पर खारिज कर दी कि सर्वोच्च न्यायालय ने केवल उन आरोपियों की कार्यवाही पर रोक लगाई है, जिन्होंने विशेष अनुमति याचिकाएं दायर की थीं। हुड्डा सहित कई पूर्व अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है, जो विशेष सीबीआई अदालत में लंबित है। केस में 34 के खिलाफ 80 हजार पन्नों की चार्जशीट केंद्रीय एजेंसी ने सितंबर 2015 में जांच शुरू की थी और 2018 में हुड्डा समेत 34 लोगों के खिलाफ 80,000 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया था। सीबीआई ने आरोप लगाया कि सरकारी उद्देश्यों के नाम पर गुरुग्राम जिले के मानेसर और आसपास के गांवों के किसानों से सस्ते दामों पर सैकड़ों एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया। बाद में रियल एस्टेट कंपनियों, बिल्डरों और कॉलोनाइजरों को बेहद रियायती दरों पर जमीन के लाइसेंस जारी कर दिए गए। इसी साल जनवरी में सीबीआई ने मामले के शीघ्र निपटारे की मांग करते हुए तर्क दिया था कि पिछले चार वर्षों से आरोपियों के पक्ष में स्थगन आदेश जारी है।

Haryana

हरियाणा में उत्तरी हवाओं का असर: दिन व रात का तापमान लुढ़कने से ठंड बढ़ी, आने वाले सप्ताह तक मौसम शुष्क व साफ

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के साथ ही हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो गई है।

Haryana

गुरुग्राम में पहुंची रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा:फर्रुखनगर में शहीदों को किया नमन; अहीर रेजिमेंट गठन की मांग तेज

रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का गुरुवार शाम को फर्रुखनगर पहुंचने पर स्वागत किया गया। राजीव गांधी चौक पर स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर शहीदों को नमन किया। इस यात्रा का नेतृत्व रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा के संयोजक रमेश राव पायलट, अखिल भारतीय यादव सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पा यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.एस. यादव और महासचिव सुनील यादव ने किया। यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि यह यात्रा 13 अप्रैल को बिहार के छपरा से शुरू हुई थी और 18 नवंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगी। इसका उद्देश्य देश के हर नागरिक में सैनिकों के प्रति सम्मान जगाना और रेजांगला के वीरों की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुंचाना है। यात्रा के प्रदेश मुख्य महासचिव बलवान फौजी ने केंद्र सरकार से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग केवल लोगों की भावना नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान का प्रतीक भी है। फर्रुखनगर में युवाओं, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर यादव कल्याण सभा फर्रुखनगर के अध्यक्ष मास्टर जीतराम यादव, नगरपालिका अध्यक्ष बीरबल सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सैनी, मार्केट कमेटी चेयरमैन दौलतराम सैदपुर, नपा उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, चेयरमैन संदीप यादव एडवोकेट, महाबीर मास्टर, जेपी मास्टर, रामबीर यादव पार्षद, पदमश्री एडवोकेट, विनय पार्षद, सैनी पंचायत जिलाध्यक्ष मुकेश मुर्की, पवन जैन, शिवचरण सीमार, राजसिंह प्रधान, मोतीलाल नम्बरदार, मानसिंह चेयरमैन, राजबीर शास्त्री, सुनील राव प्रधान, कृष्ण पंडित, देवेंद्र पार्षद और श्रीपाल पार्षद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Haryana

फर्जी सरकारी कार्यालय मामला, नीली-बत्ती गाड़ी से बढ़ा शक:सिरसा पुलिस को मुहर-ई-मेल मिली, पोस्टर में लिखा-कन्यादान-क्लेम मिलेगा, रोजगार उपलब्ध होगा

सिरसा में समाधान ग्रामीण वेलफेयर एंड इम्प्लायमेंट सर्विस लिमिटेड (भारत सरकार) का फर्जी कार्यालय पाए जाने के मामले में पुलिस आवेदकों की तलाश में जुटी है। कार्यालय से पुलिस को कुछ मुहरें भी मिली है। अभी तक कार्यालय का हेड बताने हिसार का राममेहर व अन्य सहयोगी भी सामने नहीं आया है। इस कार्यालय पर शक ऐसे हुआ कि नीली बत्ती लगी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी अक्सर कार्यालय के नीचे खड़ी रहती थी। इसकी सूचना पुलिस के पास जा पहुंची। जांच में वो गाड़ी, रोहतक के युवक की मिली। तभी शक हो गया। जब पुलिस ने कार्यालय में जांच की तो विभाग से अनुमति के कोई दस्तावेज नहीं मिले और न ही हेड व सहयोगी मौजूद मिला। इसकी सूचना सहयोगी को दी गई, पर वह नहीं आया। ऐसे में पुलिस ने कार्यालय पर अनुमति न पाए जाने पर उसके गेट पर ताला लगाकर बंद करवा दिया। तब से कार्यालय बंद है। पुलिस पता लगाएगी कि यह कार्यालय कब से चल रहा था और कितने लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरवाने के नाम पर पैसे लिए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इस कार्यालय की मेल आईडी भी बनाई हुई थी। उसी मेल के जरिए लोगों को मैसेज भेजे जाते थे और फीमेल स्टाफ को भी इसी मेल के जरिए कागजी प्रक्रिया के तहत रखे हुए थे, ताकि किसी को शक न हो। समाज कल्याण विभाग की टीम ने भी समाधान कार्यालय का दौरा किया है। शुक्रवार को यह टीम अपनी रिपोर्ट कार्यालय में पेश करेगी। इसे पुलिस ने फर्जीवाड़ा मानते हुए राममेहर के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने धारा 318(2), 205 BNS के तहत केस दर्ज कर लिया। यूं पूरा मामला जानिएं पुलिस जांच में यह सामने आया है कि बोलेरो गाड़ी रोहतक के किसी युवक के नाम पंजीकरण है। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो बताया कि उससे यह गाड़ी लीज-किराए पर ली हुई है। उसे नहीं पता कि क्या करवाया है। कार्यालय में कुछ मुहर भी पाई गई है और राममेहर ने मेल भी बनाई गई थी। कुछ पोस्टर भी छपवाए हुए है। जिसमें स्कीम व जानकारियां ऐसी थी कि आसानी से किसी को पता न चल सकें।पोस्टर में लिखा है कि मुख्यालय द्वारा संचालित, जिनके पास दो या इससे कम एकड़ जमीन है प जिसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है। किसी भी जाति से संबंधित हो। मुख्यालय द्वारा सक्रीय सदस्यता शुल्क (आजीवन) 1100 रुपए फीस निर्धारित है। जो मुख्यालय का सदस्य होगा, वह विभिन्न स्कीमों का लाभ ले सकेगा। पोस्टर में ये स्कीम और जानकारियां दी, जिससे पता चल पाना मुश्किल मुख्यालय द्वारा प्रत्येक गांव में करीब 200 फार्म ही पंजीकरण है। ग्रामीण एरिया में लड़की की शादी में 21 हजार रुपए कन्यादान राशि निर्धारित है। यह राशि तीन लड़कियों को मिलेगी। मुख्यालय से पंजीकृत हर व्यक्ति को दुर्घटनाग्रस्त होने पर 50 हजार व मृत्यु पर एक लाख रुपए क्लेम मिलेगा। लाभार्थी को अंशदान के रूप में 30 रुपए महीना देना होगा। बेरोजगार युवक-युवतियों को पंजीकरण करवाना होगा, जिनको रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यालय का उद्देश्य युवाओं को जागरूक व शिक्षित करना है।

Haryana

गुरुग्राम में 18वीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया एक्सपो आज:केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल करेंगे शुभारंभ, देश-विदेश के एक्सपर्ट करेंगे शहरी परिवहन सुधार की प्लानिंग

शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी ( शहरी परिवहन ) जयदीप ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल तीन दिवसीय सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ गुरुग्राम, 6 नवंबर। देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम शहर में शुक्रवार 7 नवंबर से 9 नवंबर तक 18वाँ अर्बन मोबिलिटी इंडिया (यूएमआई) सम्मेलन एवं प्रदर्शनी – 2025 का आयोजन आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन ट्रांसपोर्ट (इंडिया) के माध्यम से किया जा रहा है। इस आयोजन को हरियाणा सरकार एवं गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) का सहयोग प्राप्त है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी ( शहरी परिवहन ) जयदीप ने कर्टन रेजर कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर जीएमआरएल के एमडी डॉ चंद्र शेखर खरे, डीसी अजय कुमार,शहरी आवासन मंत्रालय भारत सरकार से निदेशक (एमआईटीएस) योगेश आंतिल उपस्थित थे। आवासन मंत्रालय भारत सरकार के ओएसडी (शहरी परिवहन) जयदीप ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहरों को नवीनतम और श्रेष्ठ शहरी परिवहन उपायों की जानकारी देना है,ताकि वे वैश्विक स्तर पर हो रहे विकास और नवाचारों से निरन्तर अपडेट रह सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यकमों से देश विदेश के विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं, तकनीकी संस्थानों, सेवा प्रदाताओं और पेशेवरी को एक सांझा मंच प्रदान करने का अवसर मिलता है। यह आयोजन प्रभावी शहरी परिवहन प्रणाली के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। तीन दिन तक चलने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री राव इन्द्रजीत सिंह,केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, केंद्र एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, नीति निर्माता, मेट्रो रेल कंपनियों के प्रबंध निदेशक, परिवहन उपक्रमों के प्रमुख, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, पेशेवर एवं शैक्षणिक जगत से जुड़े विशेषज्ञ भाग लेंगे। शहरी विकास और गतिशीलता का संबंध”विषय पर आधारित रहेगा सम्मेलन उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 के इस सम्मेलन का मुख्य विषय “शहरी विकास और गतिशीलता का संबंध” रहेगा। यह सम्मेलन शहरी विकास की रणनीतियाँ और परिवहन योजना विषय पर केंद्रित रहेगा। सम्मेलन में यह बताया जाएगा कि शहरी नियोजन और परिवहन से जुड़े निर्णय कैसे एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं – जिससे आर्थिक विकास, पर्यावरणीय स्थिरता, सामाजिक समानता और जनस्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है। यह दृष्टिकोण शहरों की चुनौतियों का समाधान इस समझ के साथ करने पर बल देता है कि शहरी विकास और गतिशीलता एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि आज शहरी जीवनशैली तेज़, कुशल और विश्वसनीय परिवहन पर अत्यधिक निर्भर हो गई है। विकसित होते जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों के बीच, शहरों में सुगम और कम-कार्बन सार्वजनिक परिवहन की आवश्यकता बढ़ रही है। घनी आबादी वाले शहरों में मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निर्माण न केवल उत्सर्जन को कम कर सकता है बल्कि सुरक्षित, स्वस्थ और समावेशी जीवन भी प्रदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि 3 दिवसीय कार्यक्रम में कॉन्क्लेव, शोध संगोष्ठी, पूर्ण सत्र, तकनीकी सत्र, पैनल चर्चाएं और इंटरेक्टिव प्रदर्शनियां शामिल होंगी। इनमें भारत समेत विभिन्न देशों के नीति-निर्माता, उद्योग जगत से विशेषज्ञ, शोधकर्ता और प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त तकनीकी भ्रमण और धरोहर स्थल भी शामिल होंगे, जिनमें प्रतिनिधियों को क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और शहरी परिवहन पहलों की झलक देखने को मिलेगी। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ चंद्र शेखर खरे ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी गुरुग्राम के लिए गर्व की बात है। यह कार्यक्रम सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और बुनियादी ढांचे के नवाचार में राज्य की प्रगति को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह कार्यक्रम शहरी परिवहन व गतिशीलता के क्षेत्र में उभरते मुद्दों, रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करके देश एवं प्रदेश की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा।

Haryana

कुरुक्षेत्र में 40 महिलाओं से 24 लाख की ठगी:बैंक से लोन दिलाया, जमा नहीं करवाई किस्तें, मैसेज आया तो फूटा भांडा

कुरुक्षेत्र के झिमरेहड़ी गांव की 40 महिलाओं को कैनरा बैंक की लोन स्कीम के नाम पर ठगा गया। गांव के एक दंपती ने महिलाओं के 8 ग्रुप बनाकर हर महिला 50 हजार रुपए का लोन दिलवाया, लेकिन दंपती ने लोन की किस्त बैंक में जमा नहीं करवाई। आरोपी दपंती गांव की महिलाओं का करीब 24 लाख रुपया लेकर फरार हो गया। करीब 2 साल बाद बैंक की ओर से महिलाओं को पैसे जमा करवाने का नोटिस आया तो ठगी का पर्दाफाश हो गया। पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत कुरुक्षेत्र SP को दी। SP नीतिश अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। फाइल के नाम पर 4 हजार हड़पे निशा, मिनाक्षी, नेहा, ममता, बबली और रमनदीप कौर ने बताया कि गांव ही गुरप्रीत कौर और उसके पति जसपाल सिंह ने उन्हें कैनरा बैंक पिपली ब्रांच से ग्रुप लोन स्कीम के जरिए हर महिला को 50 हजार रुपए दिलाने का भरोसा दिया। इसके लिए उसने 5 महिलाओं को जोड़कर कुल 8 ग्रुप बनाए। इस एवज में दंपती उनसे 200 रुपए फॉर्म भरने और फाइल खर्च के बहाने 4 हजार रुपए ले गए। हर ग्रुप को मिले ढाई लाख रुपए आरोपी दंपती ने शुभम, तेवर, तपस्वी, नित्या, कामना, सुरेखा समेत कुल 8 ग्रुप बनाए। हर ग्रुप में 5 महिलाओं को शामिल किया, जिसमें प्रत्येक ग्रुप को बैंक की तरफ से ढाई लाख रुपए का लोन दिया गया। इसमें हर एक महिला के हिस्से 50 हजार रुपए आए। हर महीने की 2600 की किस्त बनाई इस लोन को चुकाने के लिए उनकी हर महीने की 2600 रुपए की किस्त बनाई गई। जिसमें उनको कुल 23 महीने तक किस्तें भरनी थी। उन्होंने भरोसा करके हर महीने आरोपी दंपती को 2600 रुपए की किस्त जमा करनी शुरू कर दी। 2 साल बाद आया मैसेज उन सबने अपनी-अपनी 2600 रुपए महीने की 23 किस्तें दंपती के पास जमा करवा दी। अब कुछ दिन पहले ही उनके पास बैंक की तरफ से लोन के पैसे जमा करवाने का मैसेज आया। तब उन्होंने आरोपी दंपती के साथ बातचीत की। आरोपी ने तब टालमटोल कर दी। NOC के नाम पर गुमराह किया रमनदीप कौर ने बताया कि दोबारा मैसेज आया तो आरोपी दंपती ने कुछ दिन में NOC जारी करवाने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बाद फिर बैंक से महिलाओं के पास दोबारा मैसेज आने लगे। इस बार भी आरोपी टालमटोल करने लगे। तब उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो लोन उनके नाम खड़ा था। 24 लाख लेकर फरार आरोपी उनकी किस्तों के करीब 24 लाख रुपए ठग लिए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी दंपती उनके साथ गाली-गलौच पर उतर आया और जान से मारने की धमकी दी। महिलाओं ने बैंक के कर्मियों पर भी आरोपियों के मिलीभगत करने के आरोप लगाए हैं। थाना सदर थानेसर पुलिस को भेजी जांच रमनदीप कौर ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत SP ऑफिस में दी है। पुलिस अधिकारियों की ओर से निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन मिला है। थाना सदर थानेसर पुलिस को जांच सौंपी गई है।

Haryana

भिवानी में होटल संचालक अरेस्ट:7 महीने पहले किया व्यक्ति पर जानलेवा हमला, 8 पहले ही पकडे़ जा चुके

भिवानी पुलिस ने एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया है। उस पर गाड़ी ड्राइवर और उसके साथियों पर जान से मारने की नीयत से हमला करने और मारपीट करने का आरोप है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की। यह मामला 15 मई 2025 का है। नलोई निवासी मुकेश ने सिवानी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ठेकेदार मुकेश ने उसे स्टॉरकिंग होटल के पास गाड़ी से शराब की पेटी होटल के पीछे रखने की जानकारी दी थी। मुकेश अपने साथियों के साथ स्टॉरकिंग होटल, राजगढ़ रोड पर शराब की पेटी देखने पहुंचा था। स्कॉर्पियो और बोलेरो में आए हमलावर वहां पहुंचने पर स्कॉर्पियो और बोलेरो गाड़ी कैंपर में आए आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से सीधी गाड़ी की टक्कर मारी और लाठी-डंडों से भी हमला किया। इस शिकायत के आधार पर सिवानी थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए, सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने 5 नवंबर, 2025 को आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्टारकिंग होटल के संचालक रोहतास सिंह निवासी रुपाणा के रूप में हुई है। उसे राजगढ़ रोड, सिवानी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां कोर्ट ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Scroll to Top