फरीदाबाद सूरजकुंड दीवाली मेले का आज आखिरी दिन:मंत्री मनोहर लाल और अरविंद शर्मा शामिल होंगे, शाम 4 बजे होगा समापन
हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे सूरजकुंड के दीपावली मेले का आज आखिरी दिन है। मेला के समापन पर केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शामिल होंगे। 2 अक्तूबर को सीएम नायाब सैनी ने इस मेले का शुभारंभ किया था। रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ से सूरजकुंड में 6 दिवसीय दीवाली मेले का आयोजन किया गया। इस मेले की थीम “आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी मेला” रखी गई। मेला में 500 स्टॉल लगाई गई। मेला में इनमें हस्तनिर्मित वस्तुएं, मिट्टी के दीये, आभूषण, पारंपरिक परिधान, गृह सज्जा सामग्री व स्वदेशी उत्पाद की दुकानें लगाई गई। अभी तक मेला को 23 हजार से ज्यादा लोग मेला देखने आ चुके है। शाम 4 बजे होगा समापन मेला आज 4 बजे तक चलेगा, इसके बाद मेला समापन की घोषणा कर दी जाएगी। केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल आज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा सरकार में पर्यटन एवं धरोहर मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा करेंगे। दीपावली मेला के समापन समारोह में हरियाणा के पर्यटन एवं धरोहर विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, निदेशक डा. शालीन, हरियाणा पर्यटन निगम की महाप्रबंधक ममता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कारीगर, कलाकार व आगंतुक उपस्थित रहेंगे। ये कलाकार दे चुके हा प्रस्तुति 6 दिन के इस मेला में इंडियन आइडल फेम सलमान अली अपने गीतों से लोगों का मनोरंंजन कर चुके है। सलमान अली के अलावा “वॉयस ऑफ पंजाब 2013” के विजेता गायक दीपेश राही भी अपनी प्रस्तुति दे चुके है। इन कलाकारों के अलावा जिला और राज्य स्तर के कलाकार अपनी कला का परिचय दे चुके है।

