फतेहाबाद जिले के गांव कुलां में आबादी क्षेत्र के पास खुले में मांस बिक्री से स्थानीय निवासी परेशान हैं। रतिया रोड पर दशमेश कालोनी के पास आधा दर्जन से अधिक मांस विक्रेताओं ने खोखे लगा रखे हैं। मांस की खुले में बिक्री से परेशान जानकारी के अनुसार दशमेश कालोनी के सुखजिंद्र, मुख्तयार, कुलविंद्र, पवन, कुलजीत और मंदीप ने इस समस्या को उजागर किया है। मांस की खुली बिक्री से क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। इससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। वहीं कुत्तों के कारण कई वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। आवारा कुत्तों के काटने के डर से लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं भेज रहे हैं। खोखों की जगह बदलने की मांग लोगों ने बताया कि खुले में मांस बिक्री से वातावरण दूषित हो रहा है। इससे बच्चों की मानसिक स्थिति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मांस के खोखों को तुरंत गांव से बाहर स्थानांतरित किया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति उनकी धार्मिक भावनाओं को भी आहत कर रही है।