हरियाणा के लाल ने रचा इतिहास: -40 डिग्री तापमान… 15 दिन में नरेंद्र ने फतह की माउंट मनास्लु की चोटी
हरियाणा के लाल ने कमाल कर दिखाया है। हिसार जिले के नलवा हलके के गांव मिंगनी खेड़ा के पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने इतिहास रचते हुए विश्व की 8वीं सबसे ऊंची और दुर्गम चोटी माउंट मनास्लु (8163 मीटर) पर तिरंगा फहराया है।
