Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

खद

Haryana

नारनौल में डीएपी खाद के लिए मारा-मारी:किसानों को दो-दो दिन इंतजार के बाद मिल रहा, अधिकारी बोले- नहीं है कोई कमी

महेंद्रगढ़ जिले में किसानों ने रबी की फसल की तैयारियां शुरू कर दी है। यही कारण है कि किसान डीएपी खाद लेने के लिए खाद बिक्री केंद्रों पर जा रहे हैं। वहीं, स्टॉक कम होने की वजह से सहकारी समिति में डीएपी खाद के वितरण को लेकर किसान परेशान भी हैं। जिसके चलते पुलिस में पहरे में खाद का वितरण हो रहा है। जबकि अधिकारियों का कहना है कि खाद की कोई कमी नहीं है डीएपी खाद लेने के लिए आ रहे किसान मिर्जापुर बाछौद निवासी प्रकाश सिंह, अमर सिंह व रोहताश, गांव खालड़ा निवासी भूपेंद्र और प्रदीप ने बताया कि वे पिछले दो दिनों से लगातार खाद लेने के लिए लाइन में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। खाद आपूर्ति में नहीं पारदर्शिता किसानों का आरोप है कि समिति कर्मचारी खाद की सप्लाई में पारदर्शिता नहीं बरत रहे। कुछ किसानों ने तो यह तक कहा कि खाद खुलेआम बाजार में महंगे दामों पर बेची जा रही है, जबकि जरूरतमंद किसान दर-दर भटक रहे हैं। पुलिस के पहरे में बिक्री प्रशासन ने खाद वितरण के लिए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को लाइन में लगवाकर खाद बांटा जा रहा है। लेकिन किसानों का कहना था कि पुलिस भी खाद वितरण में धांधली करवा रही है और मनमाने ढंग से किसानों को खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। यहां मिलता खाद डीएपी खाद लेने के लिए कृषि विभाग से कूपन लेना पड़ता है। जिसके बाद खाद जिला की 23 पैक्स के 89 बिक्री केंद्रों पर मिलता है। इसके अलावा चार सीएमएस पर भी खाद मिलता है। मार्केट कमेटी कार्यालय में भी खाद का वितरण किया जाता है। यह है स्थिति जिले में खाद वितरण का कार्य देख रहे जगदीश कुमार ने बताया कि जिले में खाद की काेई कमी नहीं है। रबी की फसल के लिए 3400 मीट्रिक टन यूरिया, 2050 मीट्रिक टन डीएपी, 800 मीट्रिक टन एनपीके तथा 500 मीट्रिक टन टीएसपी की डिमांड की हुई है। जैसे-जैसे रेक आते जाते हैं, वैसे-वैसे खाद का वितरण किया जाता है। 1 अप्रैल से अभी तक खरीफ की फसल के लिए 2050 मीट्रिक टन यूरिया तथा 1250 मीट्रिक टन डीएपी खाद बांटा जा चुका है। वहीं, हैफेड के मैनेजर प्रदीप कुमार ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। कहीं वितरण संबंधी गड़बड़ आ रही है तो उसको चेक किया जाएगा।

Haryana

Haryana: एसटीएफ के साथ हरिद्वार में मुठभेड़… फरार हुए आरोपी सुनील कपूर ने खुद को मारी गोली, मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में हरियाणा एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के बाद फरार हुए आरोपी सुनील कपूर ने देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली और उसकी मौत हो गई।

Haryana

महम में महिला जनप्रतिनिधियों को SDM की चेतावनी:बोले- पति या अन्य के बजाय खुद करें प्रतिनिधित्व, यह गैरकानूनी

रोहतक जिले के महम के एसडीएम मुकुंद तंवर ने पंचायतीराज संस्थाओं में चुनी गई महिला प्रतिनिधियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महिला प्रतिनिधि अपने पद का प्रतिनिधित्व स्वयं करें। अपने पति या किसी अन्य से पद का इस्तेमाल न करवाएं। यह कार्य पूरे तरीके से गैरकानूनी इस दौरान एसडीएम ने बताया कि महम और लाखनमाजरा क्षेत्र में अक्सर देखा गया है कि नगर पालिका की चेयरमैन, पार्षद, महिला पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत समिति चेयरमैन और जिला पार्षदों की जगह उनके पति या अन्य लोग प्रतिनिधित्व करते हैं। यह कार्य पूरी तरह से गैरकानूनी है। खुद करवाना होगा समस्या का समाधान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर पालिका महम में चुनी गई महिला चेयरपर्सन और पार्षद को अपने पद का प्रतिनिधित्व खुद करना होगा। साथ ही महम और लाखनमाजरा खंडों में चुनी गई महिला सरपंच और पंच को भी विभिन्न कार्यालयों में स्वयं उपस्थित होकर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करवाना होगा।

Haryana

Manisha Death Case: सीबीआई ने तेज की जांच, तीसरी बार घटनास्थल पर पहुंची टीम, खाद बीज विक्रेता से की पूछताछ

सीबीआई की टीम मनीषा मौत मामले में जांच तेज कर दी है। मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया।

Haryana

डबवाली MLA का मोबाइल और वॉट्सऐप हैक:आरटीओ की फर्जी फाइल खोली, सोशल मीडिया पर खुद जानकारी, बोले- किसी लिंक पर भरोसा ना करें

सिरसा जिले में डबवाली विधानसभा हलके से इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला का मोबाइल और वॉट्सऐप अकाउंट साइबर हैकर्स के निशाने पर आ गया है। इस बात की जानकारी खुद विधायक ने फेसबुक लाइव पर आकर दी। कैसे हुआ हैक? आदित्य चौटाला ने बताया कि उनके मोबाइल पर आरटीओ नाम की एक फाइल आई थी। उन्होंने सोचा कि यह किसी चालान से जुड़ी फाइल होगी। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया। विधायक की अपील फेसबुक पर लाइव में विधायक ने लोगों से अपील की कि अगर उनके नंबर से किसी को कोई वॉट्सऐप मैसेज या लिंक आता है तो उस पर भरोसा न करें और सतर्क रहें। उन्होंने साफ कहा कि जब तक उनका अकाउंट रिकवर नहीं हो जाता, तब तक कोई भी उनके नंबर से आए मैसेज पर प्रतिक्रिया न दे। साइबर ठगी का नया तरीका इस घटना से यह साफ होता है कि हैकर्स अब चालान या आरटीओ जैसी फर्जी फाइलों के नाम से लोगों को झांसे में ले रहे हैं। अक्सर लिंक या अटैचमेंट के जरिए हैकर्स मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट पर कब्जा कर लेते हैं।

Haryana

करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग का मामला:गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पोस्ट और ऑडियो मैसेज में गैंग ने खुद कबूली वारदात 

करनाल में नेशनल हाइवे पर विवान होटल के नजदीक शराब ठेके पर हुई फायरिंग का मामला रोहित गोदारा गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा मिला। जिसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ग्रुप के विरेंद्र चरण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली है। इसके साथ ही भिवानी कोर्ट में हत्याकांड की जिम्मेदारी भी इन्होंने ही ली है। रोहित गोदारा गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर की गई है। साथ ही एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। 2 सितंबर की देर रात करीब 11 बजे दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर विवान होटल के नजदीक बने शराब ठेके तक पहुंचे। वहां उन्होंने बाइक खड़ी की और बारिश से बचते हुए अंदर की तरफ गए। तभी ठेके पर शराब लेने के लिए कुछ लोग मौजूद थे और कर्मचारी उनकी सर्विस कर रहे थे। तभी दो बदमाश पैदल आए और पिस्टल निकालकर ठेके पर फायरिंग कर दी। 5-6 राउंड फायरिंग की गई। मौके पर मौजूद अंकित ने बताया था कि दोनों युवक पैदल ठेके की ओर दौड़े और आते ही फायर झोंक दिया। इससे ठेके का शटर टूट गया, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में दिखी दहशत सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, दोनों बदमाश गन लेकर ठेके की तरफ दौड़ते नजर आए। उनमें से एक ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेट रखा था और लाल शर्ट व डार्क ब्लू पैंट पहनी थी। वह आगे खड़ा होकर गोली चला रहा था। दूसरा बदमाश सफेद कपड़ा मुंह पर बांधे, लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में था। वह पीछे खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पास खड़ा पीली टी-शर्ट वाला युवक मौके से भाग गया। यहां तक कि दो आवारा कुत्ते भी गोलियों की आवाज से डरकर भाग निकले। जाते-जाते बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और उसी रास्ते से फरार हो गए। सोशल मीडिया पर आया धमकी भरा पोस्ट वारदात के दो दिन बाद रोहित गोदारा-गोल्डी बरार की फेसबुक आईडी से एक पोस्ट शेयर हुआ। इसमें लिखा गया- “जय श्री राम राम-राम सभी भाइयों को। मैं (Virender charan) (Naveen boxer Goripur) (Sonu urf Tiwari Jind) जो भिवानी कोर्ट परिसर में हत्या हुई है, हरि उर्फ हरिया का साथी था उसको हमने मरवाया है उसकी जिमेदारी हम लेते हैं ये हमारे भाई (Tinu Haryana) और (Sachin Bhiwani) का भाई रवि के हत्या में शामिल थे और जो भी कोई हरि उर्फ हरिया के साथी है वो हमारा दुश्मन होगा और उसका भी अंजाम यहीं होगा। जो भी हमारे दुश्मन है वो सभी तयार रहे जल्दी मुलाकात होगी। और जो 2 दिन पहले करनाल में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है उसकी भी जिम्मेदारी हम लेते हैं। जो भी यह शराब ठेकेदार है जो हमारा फोन नहीं उठा रहा है उनका सभी का भी यही अंजाम होगा। क्या बोला गया ऑडियो मैसेज में इसके बाद एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई, जिसकी पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता है। इसमें 32 सेकंड की रिकॉर्डिंग में एक शख्स ने खुद को रोहित गोदारा ग्रुप का सदस्य बताया। उसने कहा-हां जी, राम राम जी सारे भाईया नै, मैं विरेंद्र चानी रोहित गोदारा ग्रुप हूं। एक तो कल जो भिवानी मर्डर हुआ है, वह आपा नै करवाया है और जो आपने दुश्मन सै, ठीक है। दूसरी जो दो दिन पहले करनाल में शराब के ठेके पर गोली चाली, वा गोली भी हामने चलवाई है, ठेके वालों को हमारा फोन सुनाई दे रहा, इस चक्कर में वा गोली चाली है। या पोस्ट और ऑडियो हम खुद वेरिफाई करते है कि अपनी आवाज से ही वाइस रिकॉर्ड भेजी है। आपणी खुद की वॉइस है। रोहित गोदारा ग्रुप हूं, ठीक है जी। भिवानी कोर्ट हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा मामला गैंग ने अपने पोस्ट और ऑडियो में साफ कहा है कि भिवानी कोर्ट में हुए हत्याकांड के पीछे भी वही हैं। बदमाशों ने हरि उर्फ हरिया के साथी को निशाना बनाया और आगे भी उसके साथियों को न छोड़ने की धमकी दी है। ऐसे में करनाल में हुई फायरिंग को भी उसी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस अलर्ट, जांच में जुटी फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और ठेकेदार व कर्मचारियों से पूछताछ की थी। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जिसको लेकर एसपी करनाल ने पांच टीमें भी बनाई हुई है। फिलहाल इस ऑडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Haryana

यमुनानगर में यूरिया खाद की अवैध तस्करी पर रेड:गोदाम से 630 बैग जब्त, FIR दर्ज, नवाना से ट्रक भरकर आया था

यमुनानगर में जठलाना थाना पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गांव खजुरी में मेसर्स राणा ट्रेडर्स के गोदाम पर देर रात रेड कर कृषि योग्य यूरिया खाद की अवैध तस्करी का भंडाफोड़ किया। जिससे तस्करों की सांसें फूल गई। अचानक से पहुंची टीम को देख तस्करों इधर-उधर भाग ने लगे। पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। रेड के दौरान ट्रक से 525 बैग और गोदाम से 105 बैग यूरिया (कुल 630 बैग, 45 किलो प्रत्येक) जब्त किया गया। यह खाद बिना बिल के औद्योगिक उपयोग के लिए उतारी जा रही थी। बिल या अन्य दस्तावेज नहीं किए पेश गुण नियंत्रण निरीक्षक बाल मुकंद की शिकायत पर थाना जठलाना में मेसर्स राणा ट्रेडर्स और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। बाल मुकंद ने शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि थी कि राणा ट्रेडर्स गांव खजुरी पर बिना बिल का खाद औद्योगिक प्रयोग के लिए उतारा जा रहा है। उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रेड की तो पाया कि एक ट्रक में से कृभको कंपनी द्वारा निर्मित कृषि योग्य यूरिया खाद उपरोक्त फर्म के गोदाम मे उतारा जा रहा था। मौके पर राणा ट्रेडर्स के मालिक सत्येंद्र से उक्त यूरिया खाद के बारे पूछा गया तो वह कोई बिल या अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया। क्रेटा कार चालक ने बताया कैथल के व्यक्ति ने भिजवाया इसके बाद यह यूरिया खाद लेकर आने वाले व्यक्ति शुभम निवासी ग्रीन विहार कॉलोनी जगाधरी जो कि काले रंग की क्रेटा कार को ट्रक के आगे-आगे लगाकर मौके पर लेकर आया था ने पूछताछ में बताया कि यह खाद सुखबीर निवासी चीका जिला कैथल ने भिजवाया है। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रक के ड्राइवर जानी निवासी गांव मांडीकला जिला जींद ने बताया कि वह यह खाद नरवाना से बिशना वाला भटठा के अंदर से दुसरी गाडी 14 टायर वाले ट्राले से पलटी करके लाया है। बाल मुकंद ने बताया कि मौके पर कृषि योग्य युरिया खाद की गिनती करने पर पाया की 105 बैग राणा ट्रेडर्स के गोदाम मे उतर चुके थे बाकी 525 बैग ट्रक में उपलब्ध थे। खाद के दो नमूने लिए मौके पर यूरिया के कुल 630 बैग जठलाना पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए और मौके से कृषि योग्य यूरिया खाद के दो नमूने भी लिए गए। वहीं मामले में पुलिस ने मेसर्स राणा ट्रेडर्स के मालिक सत्येंद्र, शुभम, ड्राइवर जानी, और सुखबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कृषि विभाग और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध खाद व्यापार पर नकेल कसने में मदद मिलेगी।

Haryana

मनीषा के टीचरों को हजम नहीं हो रहा सुसाइड:बोले- आइडियल स्टूडेंट, कभी परेशानी नहीं दिखी, खुद से मुकाबला करने की आदत, 12वीं साइंस में 402 अंक लिए

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण निवासी करीब 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा को 2 साल (11वीं व 12वीं कक्षा में) पढ़ाने वाले टीचरों से दैनिक भास्कर एप ने बातचीत की। इस दौरान टीचरों का कहना था कि उन्हें भी मनीषा के सुसाइड करने की बात हजम नहीं हो रही। कभी ऐसा लगा ही नहीं कि मनीषा सुसाइड भी कर सकती है। हालांकि इस मामले की जांच होनी चाहिए और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। क्योंकि मनीषा एक आइडियल स्टूडेंट थी। जो हमेशा पॉजिटिव रहती और कभी परेशान भी नहीं दिखी। पढ़ाई पर पूरा फोकस था और मेडिकल लाइन में भविष्य को देखते हुए 12वीं साइंस संकाय में 402 अंक हासिल किए थे। मनीषा पढ़ाई के दौरान खुद से ही मुकाबला करती थी। जो पिछले अंकों से अधिक लेने का प्रयास करती थी। 2 किलोमीटर पढ़ने स्कूल आती थी मनीषा मनीषा ने 11वीं व 12वीं कक्षा साइंस संकाय से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान में पढ़ाई की। जो उनके गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर है। उनकी कक्षा में कुल 26 विद्यार्थी थी। वहीं मनीषा को 12वीं में अंग्रेजी विषय में 75 अंक, आईटीएस में 92 अंक, फिजिक्स में 82 अंक, केमेस्ट्री में 64 अंक व जीव विज्ञान में 89 अंक हासिल किए। 500 में से 402 अंक लेकर उसने 12वीं 80.4 प्रतिशत के साथ पास की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान के फिजिक्स के पीजीटी विनय कुमार से बातचीत प्रश्न : मनीषा की कक्षा में कितने बच्चे थे? टीचर : उस वर्ष 26 बच्चे थे। मनीषा की परफोर्मेंस औसत से अधिक थी। अच्छे बच्चों में उनकी गिनती आती है। प्रश्न : मनीषा का व्यवहार कैसा रहा? टीचर : मनीषा हमेशा पॉजिटिव रहती थी। कल्चरल एक्टिविटी में भी भाग लेती थी। अपने लक्ष्य के लिए कोशिश कर रही थी। प्रश्न : कभी ऐसा लगा हो की मनीषा सुसाइड कर सकती है? टीचर : वह दो साल 11वीं व 12वीं में उनके पास पढ़ी है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। उस दौरान पॉजिटिव एटिट्यूड था। काम से काम रखती थी। सबके साथ अच्छे से रहती थी। प्रश्न : मनीष फिजिक्स में कैसी थी? टीचर : फिजिक्स में भी मनीषा अच्छी थी और अच्छे अंक लेकर आती थी। मेहनत करती थी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान के इतिहास प्रवक्ता महेंद्र सिंह से बातचीत। प्रश्न : मनीषा को क्या पढ़ाते थे? टीचर : उन्होंने कहा कि उनका विषय साइंस संकाय से संबंधित नहीं हैं। लेकिन टाइम टेबल के हिसाब से जरनल अवेयरनेस व जरनल स्किल से संबंधित 2 दिन का टॉपिक होता था। उस दौरान देखा और परखा। उसमें भी मनीषा सक्रियता के साथ भाग लेती थी। उस दौरान कक्षा में 8-9 लड़कियां थी और 16-17 लड़के थे। प्रश्न : पढ़ाई के अलावा किस तरह की गतिविधियों में भाग लती थी? टीचर : पढ़ाई के अलावा हम जो सामान्य ज्ञान की बात करते थे, चाहे वो इंटरनेशनल लेवल की बात हो, नेशनल लेवल की बात हो, स्पोर्ट्स की बात हो या इतिहास संबंधित हो। उसे बड़ी उत्सुक्ता के साथ सुनती व समझती थी। जब उससे सवाल किया जाता तो स्टीक जवाब देती थी। प्रश्न : मनीषा की कभी बेहतर प्रदर्शन रहा हो? टीचर : स्कूल के अंदर जैसे हिंदी पखवाड़ा मनाया जाता है, विज्ञान प्रदर्शनी होती है, कल्चरल फेस्टिवल आदि में बढ़-चढ़कर भाग लेती थी। गाने में भी बहुत अच्छी थी। प्रश्न : व्यवहार कैसा था, क्योंकि पुलिस सुसाइड करने की बात कह रही है? टीचर : ऐसा हमें कभी नहीं लगा कि वह किसी भी तरह से नकारात्मक है। वह करीब 2 किलोमीटर दूर गांव से पढ़ने आती थी, लड़कियों के ग्रुप में आती-जाती थी। 2 साल वह यहां पढ़ी, उस गांव से जितनी भी लड़कियां आती थी, उनकी भी आपस में कोई शिकायत नहीं मिली। प्रश्न : पुलिस सुसाइड कह रही है, आपके पास 2 साल पढ़ी तो कभी लगा हो कि सुसाइड वह कर सकती है? टीचर : ऐसा तो हमें प्रतीत नहीं होता। लेकिन उसकी क्या परिस्थितियां रही हैं। यह तो पुलिस जांच की स्थिति हैं। जब हमारे स्कूल में रही तो कभी एहसास नहीं हुआ कि वह इतनी डिप्रेशन में जाएगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढिगावा जाटान के जीव विज्ञान टीचर प्रोमिला से बातचीत। प्रश्न : मनीषा का पढ़ाई को लेकर कैसा व्यवहार रहा? टीचर : वह अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहती थी। हर बार पिछली परीक्षा से और बेहतर करने की कौशिश करती थी। कहां कमी रही, उसको जानकर व समझकर उसको दूर करने का प्रयास करती थी। प्रश्न : पढ़ाई में कैसी थी और आगे का लक्ष्य कभी सांझा किया हो? टीचर : पढ़ाई में बहुत अच्छी थी। बायो स्टूडेंट थी और मेडिकल फिल्ड में आगे जाना चाहती थी। उसके लिए गाइडेंस लेती थी। प्रश्न : सुसाइड भी बताया जा रहा है। कभी पढ़ाई के दौरान परेशानी या तनाव दिखा हो? टीचर : 2 साल तक हमारे साथ रही और हमारे स्कूल में पढ़ी। इन 2 वर्षों के दौरान कभी भी किसी तनाव में, चिंता में व तनाव में नजर नहीं आई। प्रश्न : पढ़ाई के अलावा और गतिविधियों में भाग लेती हो और क्लास में कैसा व्यवहार था? टीचर : क्लास में सबके साथ मिल-जुलकर रहती थी। सभ्य व सालिन स्वभाव था। कभी किसी प्रकार का द्वेष, ईर्षा या कोई शिकायत नहीं थी। सबका सहयोग करती थी। प्रश्न : पढ़ाई को लेकर जिज्ञासु थी या सामान्य? टीचर : क्लास में पूरा अटेंटिव होकर हमारी बातें सुनती थी। अगर कोई टॉपिक समझ में नहीं आया तो उसे पूछती थी। प्रश्न : टाइम व होमवर्क को लेकर कैसा प्रदर्शन रहा? टीचर : हमेशा रेगुलर स्कूल आना व समय से आना। पूरा फोकस पढ़ाई पर रखना और कभी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया। प्रश्न : दूसरे स्टूडेंट से कंपीटिशन था क्या? टीचर : कंपीटिशन उसका स्वयं से ही था। मैं जितने नंबर लेकर आई, उसको और बेहतर करूं। प्रश्न : मनीषा को ओवरऑल कैसे देखते हैं? टीचर : एक स्टूडेंट के लिहाज से वो बेहद अच्छे स्टूडेंट के रूप में गिने जाती हैं। प्रश्न : आपने 2 साल पढ़ाया, क्या सुसाइड कर सकती है? टीचर : नहीं, उसे कभी किसी तरह की टेंशन व चिंता में नहीं देखा।

Scroll to Top