Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

गह

Haryana

इस दिन हरियाणा आएंगे गृह मंत्री अमित शाह: विशाल रैली को करेंगे संबोधित,  प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन

भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गोल्डी का कहना है कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का यह कार्यक्रम अब विशाल रैली के रूप में ही होगा।

Haryana

करनाल में 68 लाख के गबन का मामला:इंस्पेक्टर अशोक शर्मा गिरफ्तार, इंस्पेक्टर ने 2427 क्विंटल गेहूं बेच किया था गबन

हरियाणा में करनाल के कुंजपुरा में 68 लाख का गेहूं गबन करने वाले आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को कुंजपुरा पुलिस ने शाहबाद से गिरफ्तार कर लिया है। करनाल के कुंजपुरा सेंटर पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने विभाग को 68 लाख 61 हजार 358 रुपए का चूना लगाया। यह गबन अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के स्टॉक से किया गया। जांच में सामने आया कि इंस्पेक्टर ने 50 किलो के बैगों की जगह 20 से 25 किलो के बैग भरकर स्टॉक दिखाया। वहीं शेष गेहूं मार्केट में बेचकर मुनाफा कमा लिया। विभाग के मुताबिक अप्रैल में गेहूं स्टॉक किया गया और 10 जून तक करीब 2427 क्विंटल गेहूं मार्केट में बेच दिया गया। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शिकायत मिली कि बैगों का वजन पूरा नहीं है। 68 लाख से ज्यादा का नुकसान, एफआईआर दर्ज कुंजपुरा थाना पुलिस ने इस मामले में इंस्पेक्टर अशोक शर्मा के खिलाफ गबन की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार, कुल 2427 क्विंटल गेहूं का गबन हुआ है, जिसकी कीमत 68 लाख से अधिक है। डीएफएससी करनाल अनिल कुमार ने बताया कि जांच में साफ हुआ कि गेहूं की खरीद के समय ही कम वजन के बैग स्टैक में लगाए गए। यानी किसी बैग में 10 किलो कम था तो किसी में 15 किलो कम। जब यह चोरी पकड़ में आई तो 34 चट्टों की जांच की गई, जिसमें 4902 बैग कम निकले। जांच कमेटी की रिपोर्ट ने खोला राज गेहूं गबन की जांच हेड ऑफिस चंडीगढ़ की तरफ से गठित कमेटी ने की। इसमें अम्बाला के डीएफएसओ जीतेश गोयल, कुरुक्षेत्र के एएफएसओ बृज मोहन, यमुनानगर के निरीक्षक राजीव सैनी, अम्बाला के एचए संजीव के अलावा स्थानीय एएफएसओ और निरीक्षक शामिल थे। 12 अगस्त को जांच शुरू हुई और 5 सितंबर को रिपोर्ट सौंपी गई। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि कुंजपुरा सेंटर पर खुले में रखे गेहूं के बैग आधे वजन के थे। यानी 50 किलो का बैग सिर्फ 25 किलो का निकला। कई बैग फटे हुए भी मिले, जिनसे गेहूं निकालकर बेच दिया गया। कुछ पैसे लौटाए, लेकिन विभाग ने आंकड़ा नहीं बताया इस बीच यह भी सामने आया है कि आरोपी ने विभाग में कुछ पैसे जमा करवाए हैं, लेकिन कितने रुपए जमा करवाए गए हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी विभाग की ओर से नहीं दी गई। विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि कितनी रकम वापस की गई है और कितना घाटा अब भी बाकी है। आरोपी को पहले ही निलंबित किया जा चुका था और अब गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी। पानी भिगोकर बढ़ाया जाता था वजन जांच में कर्मचारियों ने खुलासा किया कि जब सरकार को गेहूं की डिलीवरी दी जाती थी तो बैगों का वजन पूरा दिखाने के लिए गेहूं को पानी में भिगो दिया जाता था। इससे वजन बढ़ जाता और चोरी पकड़ी नहीं जाती। जांच में यह बात भी सामने आई कि विभागीय स्तर पर निगरानी के बावजूद इंस्पेक्टर अशोक शर्मा ने बड़े पैमाने पर गबन कर लिया। विभागीय अधिकारियों की सफाई डीएफएससी अनिल कुमार ने कहा कि कुंजपुरा सेंटर पर गबन का खुलासा सीएम फ्लाइंग की टीम की जांच के बाद हुआ। टीम ने जब स्टॉक चेक किया तो कम वजन के बैग पाए गए। हेडक्वाटर से भी टीम गठित की गई, जिसने पुष्टि की कि यहां 4902 बैग गेहूं कम हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था और अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय स्तर पर मचा हड़कंप इस पूरे मामले ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस स्तर पर निगरानी रखी जाती है, उसके बावजूद इतनी बड़ी हेराफेरी अपने आप में बड़ा सवाल है। पुलिस की जांच अब इस दिशा में होगी कि गबन की रकम पूरी तरह वसूली जाए और मामले में अन्य कर्मचारियों की भी भूमिका सामने आए। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने कितना पैसा वापस किया है, यह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल आरोपी अशोक शर्मा पुलिस हिरासत में है और कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। कल करेंगे कोर्ट में पेश कुंजपुरा थाना के एसएचओ विक्रांत ने जानकारी दी कि डीएफएससी करनाल से मिली शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। मंगलवार को शाम को आरोपी इंस्पेक्टर अशोक शर्मा को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को आरोपी इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Scroll to Top