Haryana

यमुनानगर में कंडक्टर से मारपीट पर रोडवेज का चक्का जाम:बस को बैक करते समय पीछे खड़ी बाइक को लेकर हुआ झगड़ा, SHO के खिलाफ नारेबाजी

यमुनानगर बस अड्‌डे पर आज मंगलवार को कंडक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है, जिसके विरोध में यमुनानगर रोडवेज डिपो पर चक्का जाम कर दिया गया है। सवारियां बसों की इंतजार में खड़ी हैं और रोडवेज कर्मी बसों को छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं। कंडक्टर नरेंद्र ने बताया कि वह यमुनानगर डिपो की बस हरिद्वार से लेकर आया था और हिसार जा रहा था। दोपहर करीब साढे 12 बजे वह बस लेकर यमुनानगर बस अड्‌डे पर पहुंचा और उसे काउंटर नंबर 4 पर लगवाने के लिए बैक करवाने लगा। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…….