Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

चहत

Haryana

मां के नहीं सूूख रहे आंसू: परिवार नहीं भेजना चाहता था विदेश, गांव मोहना के युवराज की अमेरिका में हुई थी हत्या

गांव मोहना निवासी 17 वर्षीय युवराज की अमेरिका में हत्या के बाद गुरुवार को गांव में उसकी अंतिम अरदास आयोजित की गई। पूरे गांव की आंखें नम थीं।

Haryana

बिहार चुनाव-छठ पूजा के नहीं मिल रहा तत्काल टिकट:फरीदाबाद में रेलवे काउंटर पर लंबी लाइन, अपने प्रदेश लौटना चाहते हैं लोग

फरीदाबाद में छठ महापर्व और बिहार चुनाव के लिए घर लौटने वाले लोगों को रेलवे टिकट काउंटर पर लाइन में लगे रहने के बावजूद तत्काल टिकट नहीं मिल रहा है। बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए लोग सुबह से ही लाइनों में लगे हुए देखे जा रहे है। बता दें कि, छठ महापर्व और बिहार में होने वाले चुनाव के कारण लोग अपने घरों की तरफ जाने की तैयारी में जुटे हैं। स्टेशन पर टिकट के लिए सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं। कई लोग 10 से 12 घंटे तक लाइन में लगने के बाद भी टिकट नहीं ले पाए। यात्री बोले- चार दिन से कर रहे प्रयास बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के काउंटर पर तत्काल टिकट लेने पहुंचे जितेंद्र कुमार और पहलाद कुमार ने बताया कि वे सुबह से लाइन में लगे हुए थे। जैसे ही उनका नंबर आया, सभी टिकट वेटिंग में चले गए। उनका कहना है कि हर साल छठ पूजा के समय यही परेशानी होती है। काउंटर पर टिकट वेटिंग में मिलती है, जबकि कुछ लोगों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल जाता है। बिहार जाने वाले इन लोगों ने कहा कि पिछले चार दिन से वे लगातार टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर दिन उन्हें निराशा ही मिली। वे अपने परिवार के साथ बिहार जाकर छठ पर्व मनाना चाहते हैं और साथ ही चुनाव में वोट भी डालना चाहते हैं। लेकिन टिकट न मिलने से वे परेशान हैं। अतिरिक्त व्यवस्था करने की मांग उन्होंने कहा कि सरकार और रेलवे प्रशासन से मांग की है कि छठ जैसे बड़े पर्व पर प्रवासी यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं या कोई अच्छी व्यवस्था की जाए ताकि लोग अपने घर आराम से पहुंच सकें और त्योहार मना सकें।

Haryana

Jyoti Malhotra: जेल से बाहर आना चाहती है ज्योति, जमानत याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई

ज्योति मल्होत्रा ने मंगलवार को जिला न्यायालय में नियमित जमानत याचिका दायर की थी जिस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. परमिंद्र कौर की अदालत ने 17 अक्तूबर को जवाब मांगा है।

Haryana

अठावले के करीबी पूर्व MLA का बड़ा खुलासा:कहा- सीएम अफसरों को सस्पेंड करना चाहते थे मगर खुल्लर ने रोक दिया, सैनी रबड़ स्टंप

हरियाणा में IPS वाइ. पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी। करीब 40 मिनट हुई मुलाकात की चीजें अब बाहर आ रही हैं। केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले के करीबी हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री संदीप बाल्मीकि ने बताया कि वे भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में शामिल थे। प्रेस को दिए बयान में दोनों नेताओं ने खुलासा किया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रबड़ स्टंप हैं और मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ही सरकार चला रहे हैं। संदीप बाल्मीकि ने बताया कि रामदास अठावले की मांग पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों (शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया ) को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए थे मगर तभी राजेश खुल्लर ने उनको रोक दिया और कई टेक्निकल इश्यु गिनवाने लगे। बता दें कि इससे पहले विपक्ष भी इसी तरह के आरोप लगाता रहा है। विस्तार से जानिए अठावले के करीबी नेताओं ने क्या कहा… मुख्यमंत्री ने तुरंत मिलने का टाइम दिया : हरियाणा में रिपब्लिकन पार्टी और इंडिया(RPI) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली ने मीडिया से कहा कि हमने सीएम से मिलने का टाइम लिया तो मुख्यमंत्री ने तुरंत टाइम दे दिया। हमारे साथ दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री बहुजन नेता संदीप बाल्मीकि भी साथ थे। इसके बाद संदीप बाल्मीकि ने मीडिया के सामने बोलना शुरू किया और बताया कि केंद्रीय मंत्री अठावले ने बहुजन समाज की राजनीति की है। इसी को लेकर वह आईपीएस के परिवार से मिलने गए और उसके बाद सीएम साहब से मिले। मुख्यमंत्री के साथ 3 आईएएस अधिकारी थे : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि जिस कमरे में हम बैठे थे वहां राजेश खुल्लर, अनुराग रस्तोगी और केएम पांडुरंग भी बैठे थे। वहां अठावले साहब ने बात रखी कि इतने दिन से न्याय क्यों नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि इस मामले में सुसाइड नोट मौजूद है। 9 पेजों का सुसाइड नोट है। इसमें सारे आरोपियों के नाम भी हैं। एक के खिलाफ भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे देश में क्या मैसेज जा रहा है। अठावले ने कहा कि हम भी एनडीए का हिस्सा हैं। आप प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। सीएम ने सस्पेंड को कहा, खुल्लर ने टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि इस पर खुल्लर साहब ने बहुत सारे टेक्निकल इश्यू गिनवा दिए। हमने खुल्लर साहब से पूछा क्या आपने कोई लीगल ओपिनियन लिया है। तो उन्होंने कहा कि हम आईएएस हैं और उन्होंने कई चीजें उन्होंने गिनवा दी। हमने कहा कि सीएम साहब आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप प्रेस से क्यों भाग रहे हो। आप एक प्रेस कान्फ्रेंस कर दो। आप उसमें टेक्नीकल प्वांइट बता दो। पब्लिक ओपिनियन उसमें से आपने आप निकल कर आ जाएगा। इस पर सीएम ने कहा दोनों अधिकारियों को को सस्पेंड कर दो। खुल्लर तुरंत खड़ा हुआ कहा कि ऐसा नहीं कर सकते। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता : संदीप बाल्मीकि ने बताया कि इस पर मैंने कहा कि मुख्यमंत्री तू है या नायब सैनी हैं। मुख्यमंत्री कह रहे हैं तो सस्पेंड करो। इस पर मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं तो चपड़ासी भी सस्पेंड नहीं कर सकता। संदीप बाल्मीकि ने मीडिया से कहा कि आप सोच सकते हो कि हरियाणा प्रदेश को कौन चला रहा है। इस प्रदेश को शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर चला रहे हैं। मुझे नहीं लगता सीएम की कोई सुनता है वो रबड़ की मोहर है। काफी चर्चा होने के बाद खुल्लर ने रामदास अठावले को कहा कि आप जाकर परिवार को मनाइये। हम पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार के बाद कार्रवाई कर देंगे। राजेश खुल्लर को असंवेदनशील बताया : संदीप बाल्मीकि ने राजेश खुल्लर पर कहा कि वो ऐसे आदमी हैं जिनका शब्दों में मैं बयान नहीं कर सकता। वो कहता है कि हमें अभी यह भी नहीं पता यह मर्डर है या सुसाइड है। एके 47 से गोली मारी है या किससे मारी है। यह इतने असंवेदनशील लोग हैं कि यह किसी की शहादत का मजाक उड़ा रहे हैं। तो समझ लो मुख्यमंत्री आप लोगों को फेस नहीं कर पा रहा तो कसूर किसका है। यह डमी सरकार है। केंद्र से ऑपरेट हो रही है। शत्रुजीत कपूर, राजेश खुल्लर और मनोहर लाल खट्‌टर इस प्रदेश को लूट रहे हैं। सीएम के साथ वार्ता असफल रही : संदीप बाल्मीकि ने कहा कि अठावले ने कहा कि हमें जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक ना तो पोस्टमॉर्टम होगा और ना ही शव उठाया जाएगा। संदीप बाल्मीकि ने कहा कि यह वार्ता अफसल रही। हम संतुष्ट नहीं हैं। परिवार जैसा चाहेगा वैसा होगा। हम लोग यह आंदोलन नहीं रूकने देंगे। हम पूरे देश का सामाजिक न्याय मोर्चा बना रहे हैं। इसमें हम बाबा साहब की आदर्शों को मानने वाले लोग शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि अठावले पहले कैबिनेट मंत्री हैं जिसने आईएएस परिवार से मुलाकात की है और सीएम को डांटने का काम किया है। मंत्री अठावले ने कहा था-कार्रवाई होगी वहीं एक दिन पहले सीएम से मुलाकात के बाद मंत्री आठवले ने कहा था कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ भी करीब 40 मिनट तक बैठक की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि IPS सुसाइड केस में पूरी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही CM सैनी ने कहा कि उससे पहले बॉडी का पोस्टमॉर्टम होना जरूरी है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आईपीएस अधिकारी को प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईपीएस पूरन कुमार के फाइनल नोट में जिन लोगों के नाम लिखे हैं, कार्रवाई इसी के आधार पर होगी।

Haryana

हरियाणा के शूटर का सोनीपत में हुआ दाह संस्कार:भाई बोला-कोई कोर्ट केस नहीं करना चाहते; बॉलीवुड एक्ट्रेस के घर फायरिंग केस में UP में मारा गया

गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अरुण का शव देर रात सोनीपत पहुंचा। जहां सोनीपत में सुबह उनका दाह संस्कार किया गया है। श्मशान घाट में उसके बडे भाई अंकुर ने मुखाग्नि दी है। भाई अरूण के दाह संस्कार के बाद पिता और भाई रोते हुए नजर आए। बुधवार को पुलिस की कार्रवाई पर अरूण के परिवार वालों ने सवाल उठाए थे। दाह संस्कार के उपरांत भाई अंकुर ने कहा कि हम कोई कोर्ट केस नहीं करना चाहते और हमारा बेहद गरीब परिवार है और हम कोई अब कार्रवाई नहीं चाहते हैं। हमारे में इतनी ताकत नहीं है कि हम प्रशासन से लड़ सके। वहीं दाह संस्कार में शामिल लोगों ने कहा है कि अरुण बेहद शरीफ था और अचानक उसका एनकाउंटर किया गया है और कोई भी विश्वास करने के लिए तैयार नहीं है कि अरुण किसी अपराधी गतिविधि में शामिल था। वहीं उन्होंने कार्रवाई को फेक बताते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की । सोनीपत में परिवार का कहना है कि उनका बेटा अरुण ऐसा नहीं था। उसे घर से उसका दोस्त बुलाकर ले गया था। वह हरिद्वार जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे मार डाला। बता दें कि हरियाणा STF, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और UP की STF ने गाजियाबाद में बुधवार शाम को दोनों शूटरों का एनकाउंटर किया। बदमाशों की पहचान गांव काहनी (रोहतक) के निवासी रविंद्र और मयूर विहार (सोनीपत) के रहने वाले अरुण के रूप में हुई। पुलिस ने अनुसार, ये रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग के थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था। रोहित गोदारा के नाम से एक पोस्ट वायरल कर बदला लेने की धमकी दी गई है। हालांकि, भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता। अरूण के भाई के पुलिस कार्रवाई पर 2 सवाल… अब पढ़िए, अरुण की मां ने क्या-क्या कहा… कर्ज लेकर मकान बनाया मां सविता ने बताया कि छह महीने पहले ही उन्होंने 10-12 लाख रुपए का कर्ज लेकर नया मकान बनाया है, लेकिन उसमें अभी तक दरवाजे-खिड़की भी नहीं लग पाए। घर में बिजली का कनेक्शन और फिटिंग तक अधूरी है। अरुण अपनी मां से कहा करता था कि मेहनत करके कर्ज उतार देंगे। गांव का मकान बेचकर शहर में प्लॉट खरीदा था और कुछ भैंसें भी बेचनी पड़ीं। बेटियों के गहने गिरवी रखे गए। बड़ा बेटा अंकुर अमेजन में नौकरी करता है और शादीशुदा है। पिता राजेंद्र सिंह फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड हैं, जबकि मां सविता पहले लोगों के घरों में बर्तन साफ करती थी और अब फैक्ट्री में काम करती हैं।

Haryana

झज्जर की सुरुचि बनी दुनिया की नंबर वन शूटर:रेसलर बनना चाहती थी सुरुचि, गले की हड्डी टूटी, पिता का सपना था बेटी खेल में नाम कमाए

हरियाणा के झज्जर जिले के छोटे से गांव सासरौली में फौजी के घर जन्मी सुरुचि फोगाट ने शूटिंग में नंबर वन रैंकिंग हासिल कर ली है। सुरुचि रेसलर बनना चाहती थी और अखाड़े में भी उतर गई थी। एक मैच के दौरान जब वह कुश्ती लड़ रही थी तो उसकी गले की हड्डी (हसली टूट) गई थी। सुरुचि की हड्डी टूटने के कारण उसने रेसलिंग करना छोड़ दिया और फिर शूटिंग करने लगी। शूटिंग में सुरुचि फोगाट ने ऐसा निशाना लगाया कि वह आज दुनिया की नंबर 1 शूटर बन गई है। सुरुचि को स्पोर्ट्स की दुनिया में भेजने का मन उसके पिता इन्द्र फोगाट ने बनाया था। इंद्र फोगाट ने बताया कि उसका सपना था स्पोर्ट्स से बड़े मुकाम तक जाने का लेकिन उस समय घर के हालात गरीबी के थे तो वह स्पोर्ट्स में नहीं जा पाया। बेटी के जन्म पर लिया खिलाड़ी बनाने का संकल्प उसके बाद इन्द्र फोगाट ने बताया कि उसकी आर्मी में नौकरी लग गई तो घर की ओर ध्यान हो गया। शादी होने के बाद और भी जिम्मेदारी बढ़ गई और अच्छा खिलाड़ी बनने का उसका सपना वहीं पर दफन करना पड़ा। शादी के बाद बेटी सुरुचि का घर में जन्म हुआ तब मन में ठान लिया कि वह तो स्पोर्ट्स में नहीं जा पाया, अब बेटी को बड़ा खिलाड़ी बनाऊंगा और अपना सपना पूरा होगा। कुश्ती के दौरान टूट गई थी गले की हड्‌डी इन्द्र फोगाट ने बताया कि जब सुरुचि का जन्म हुआ तब कुछ दिन पहले ही डेप्थ ओलिंपिक में गांव के वीरेंद्र उर्फ गूंगा पहलवान गोल्ड मेडल जीतकर लौटे थे। तभी मन में ठान लिया कि बेटी को अच्छी पहलवान बनाना है। उन्होंने बताया कि वह 2019 में आर्मी से हवलदार से रिटायर हुआ था। उस समय बेटी 12 साल की थी और आते ही बेटी सुरुचि को पहलवानी के गांव के ही अखाड़े में ले जाने लगा। बेटी को पहलवानी करते 5 महीने ही गुजरे थे कि एक कुश्ती ने उन्हें झकझोर दिया। 13 साल की उम्र में शुरू की शूटिंग गांव में ही अखाड़े में कुश्ती हो रही थी बेटी के जीतने की टकटकी लगाए देख रहा था। उस दौरान बेटी की गले की हड्डी टूट गई और सब स्तब्ध रह गए। फिर करीब 6 माह में सुरुचि की हड्डी जुड़ी लेकिन उसे दोबारा डर के मारे अखाड़े में नहीं उतारा। फिर कुछ समय बाद सुरुचि को स्पोर्ट्स में भेजने का मन में आया और 13 साल की उम्र में उसे शूटिंग करने भेजना शुरू किया। सुरुचि शूटिंग में रुचि लेने लगी और मन लगाकर शूटिंग करने लगी थी। 6 साल में ही बनी दुनिया की नंबर एक शूटर सुरुचि ने बताया कि उसके पिता का सपना था कि वह एक अच्छी पर्सन बने और देश दुनिया के नाम हो, उनकी इच्छा पूरी करने के लिए पूरा मन लगाकर शूटिंग किया और दो साल में मेहनत रंग लाई और नैशनल में मेडल जीता। वहीं सुरुचि फोगाट ने बताया कि 2019 में उसने शूटिंग शुरू की थी और आज 6 साल में माता पिता के आशीर्वाद से वह देश और दुनिया में नंबर एक शूटर बन गई है। सुरुचि ने कहा कि उसके माता पिता का जो सपना है उसे पूरा करने के लिए वह जी जान से शूटिंग करती है और आगे भी तैयारी करती रहेगी। छोटा भाई भी शूटिंग कर रहा सुरुचि की मां सुदेश देवी हाउस वाइफ है और वह घर पर ही रहती हैं। वहीं सुरुचि का एक छोटा भाई है वह भी शूटिंग करता है। सुरुचि फोगाट ने भिवानी के गुरू द्रोणाचार्य अकादमी से शूटिंग करना शुरू किया था। सुरुचि के कोच सुरेश सिंह हैं। माता-पिता का सपना ओलिंपिक में मेडल जीते सुरुचि की मां सुदेश देवी ने बताया कि वह उसकी बेहद लाडली बेटी है वह हमेशा उसकी बेटी के लिए दुआएं करती रहती है। वहीं सुदेश देवी ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह ओलिंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम दुनिया में रौशन करे। वहीं सुरुचि ने कहा कि माता पिता का हर सपना पूरा करने के लिए वह मेहनत करेगी और मुकाम हासिल करेगी। सुरुचि फोगाट की अंतर राष्ट्रीय उपलब्धियां 1. जूनियर वर्ल्ड कप जर्मनी 2023 – 1 सिल्वर, 1 ब्रोंज मेडल 2. एशिया शूटिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया, 2023 – सिल्वर मेडल 3. ISSF वर्ल्ड कप अर्जेंटीना अप्रैल 2025 – सिंगल गोल्ड मेडल, टीम ब्रोंज मेडल 4. ISSF वर्ल्ड कप पेरू 2025 – दो गोल्ड मेडल 5. ISSF वर्ल्ड कप जर्मनी 2025 – गोल्ड मेडल 6. शूटिंग एशियन चैंपियनशिप 2025 – 2 ब्रोंज मेडल

Haryana

घरौंडा में कोर्ट मैरिज के बाद थाने में गहराया विवाद:लड़की बोलीं- अपनी मर्जी से की शादी, पति के साथ रहना चाहती हूं

करनाल जिले के घरौंडा शहर से लापता हुई युवती के कोर्ट मैरिज मामले में विवाद गहरा गया। करीब एक माह पहले युवती ने अपनी मर्जी से शादी कर ली। सोमवार को पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों को बरामद कर थाने में बुलाया, जहां पुलिस ने लड़का पक्ष और लड़की पक्ष दोनों को भी थाने में बुला लिया, जहां लड़का और लड़की दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और तनातनी की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों को शांत कर घर भेज दिया। वहीं लड़के की बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और एसपी करनाल से न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने आरोपों को निराधार बताया और लड़की को कोर्ट में पेश किया, जहां लड़की ने अपने ब्यान दर्ज करवाए और लड़के के साथ रहने की बात कही। दो सप्ताह बाद बरामद हुए लड़का-लड़की जानकारी के अनुसार, करीब 20 दिन पहले घरौंडा के एक व्यक्ति ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आठ सितंबर को पुलिस ने लड़का और लड़की को बरामद कर लिया। दोनों के परिजनों को घरौंडा थाने बुलाया गया। यहीं पर दोनों परिवारों के बीच कहासुनी और तनातनी हो गई। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को देखकर आक्रामक हो गए थे, जिन्हें समझाकर शांत किया गया। आरोप-गर्भवती होने के बावजूद मारपीट तनातनी के बाद लड़के की बहन सीधे एसपी ऑफिस करनाल पहुंची। उसने आरोप लगाया कि वह छह माह की गर्भवती है, फिर भी थाने में उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। यहां तक कि गंदी-गंदी गालियां भी दी गई। उसने बताया कि वह और उसका पति पुलिस का सहयोग कर रहे थे और उन्होंने ही लड़के को पुलिस के सामने पेश किया था। बावजूद इसके उनके साथ मारपीट की गई। बहन ने कहा कि उसका भाई और युवती अपनी मर्जी से साथ गए थे और करीब एक माह पहले कोर्ट मैरिज कर चुके हैं, लेकिन पुलिस लगातार उन्हें थाने बुला-बुलाकर परेशान कर रही थी। डीएसपी ऑफिस से थाने ले जाने पर बढ़ा विवाद लड़के की बहन ने बताया कि सात सितंबर की शाम को जब भाई और लड़की वापस आए, तो उन्होंने उन्हें डीएसपी ऑफिस घरौंडा में पेश किया। वहां से पुलिस ने कहा कि औपचारिकता पूरी करनी है और उन्हें थाने ले गई। बहन का आरोप है कि यहीं पर पुलिस और लड़की पक्ष की महिलाओं ने उनके साथ हाथापाई की और गालियां दीं। उसने एसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसएचओ ने आरोपों को बताया निराधार घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि 18 वर्षीय लड़की अपनी मर्जी से घर से चली गई थी और गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। अब लड़की और लड़का दोनों बरामद हो चुके हैं। लड़की ने साफ कहा है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। एसएचओ ने कहा कि थाने में दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे और गुस्से में बहस हुई थी। पुलिस ने सिर्फ बीच-बचाव किया और दोनों परिवारों को घर भेज दिया। कोर्ट में बयान-लड़के के साथ रहना चाहती हूं घरौंडा डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि लड़के की बहन दोनों को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन जांच अधिकारी ने उसे समझाया कि लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज होंगे, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इसी बात पर वह आक्रामक हो गई और माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने समझाकर मामले को शांत कराया। बाद में लड़की को वन स्टॉप सेंटर और लड़के को घर भेजा गया। मंगलवार को लड़की को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसने अपने बयान दर्ज कराए और कहा कि वह लड़के के साथ रहना चाहती है।

Haryana

हरियाणा में बेटे की चाहत में विदेश जा रहे दंपत्ति:नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड में करा रहे लिंग जांच; सरकार के पास इनपुट, 9 जिलों पर STF की नजर

हरियाणा में सरकार की सख्ती से लिंग जांच गिरोह पड़ोसी राज्यों के बजाए विदेशी धरती पर सक्रिय हो गया है। बेटे की चाहत में प्रदेश की महिलाएं नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड जाकर लिंग जांच करा रही हैं। इसकी वजह और कोई नहीं, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पड़ोसी राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में लिंग जांच करने वाले सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। विदेशी धरती में लिंग जांच के लिए हरियाणा के लोगों की सबसे पसंदीदा जगह नेपाल हो गई है। सरकार के पास इसका इनपुट है, लेकिन विदेश में जाकर इस पर कार्रवाई करने में वह सक्षम नहीं है। एक से डेढ़ लाख ले रहा गिरोह सूत्रों की माने तो नजदीक और सस्ता होने के कारण लोग ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होकर नेपाल के पोखरा जा रहे हैं। यहां 5 हजार रुपए में लिंग जांच किया जा रहा है। जबकि लिंग जांच के नाम पर गिरोह के सदस्य एक से डेढ़ लाख रुपए की वसूली कर रहे हैं। श्रीलंका और थाईलैंड तक ले जाने के लिए लिंग जांच गिरोह दंपत्तियों से 30 हजार से तीन लाख रुपए तक ले रहे हैं। STF ने नौ जिलों पर नजर रखनी शुरू की विदेशी धरती पर लिंग जांच से परेशान अब स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात कराने पर नजर रखनी शुरू कर दी है। लिंगानुपात सुधार के लिए बनाई गई स्टेट टॉस्क फोर्स को अब 12 सप्ताह से अधिक वाली गर्भवती महिलाओं पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग को आशंका है कि विदेशों से लिंग जांच कराने के बाद प्रदेश के कई जिलों में गर्भपात का काम किया जा रहा है। 13 से 18 सप्ताह में लिंग जांच, 20 सप्ताह तक गर्भपात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गर्भ धारण के 13 से 18 सप्ताह के बीच लिंग जांच की जाती है। जबकि सामान्य तौर से गर्भ धारण के 20 सप्ताह तक गर्भपात किया जाता है। एम.टी.पी. संशोधन कानून 2021 के तहत 12 से 20 सप्ताह तक गर्भपात के लिए एक स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा 20 से 24 सप्ताह तक गर्भपात के लिए दो महिला डाक्टरों की संस्तुति जरूरी है। इस एक्ट में महिलाओं को गर्भपात कराने के अधिकार तो दिए गए हैं लेकिन उन्हें गर्भपात के लिए लिखित कारण बताना होता है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग के समक्ष गर्भपात को रोक पाना किसी चुनौती से कम नहीं है। गर्भपात के हुए 125 मामले दर्ज हरियाणा में अवैध गर्भपात के मामले में स्टेट टास्क फोर्स की 9 जिलों पर खास नजर है। विभाग को आशंका है कि विदेशी धरती पर लिंग जांच होने से प्रदेश में गर्भपात के मामले तेजी से बढ़ेंगे। बताया गया कि अब तक 9 जिलों में गर्भपात के करीब 125 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें सिरसा, सोनीपत, हिसार, करनाल, अंबाला, चरखी दादरी, भिवानी और पलवल जिले मुख्य हैं। इन जिलों के अधिकारियों को टास्क फोर्स की पिछली बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने फटकार लगाई थी। उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि एमटीपी किट बेचने वाले होलसेलर्स तथा एमटीपी सेंटर्स की मॉनिटरिंग की जाए। इंस्पेक्शन के दौरान अगर यह पाया जाता है कि जिस भू्रण का गर्भपात किया गया है वह भ्रूण लडक़ी का था तो उस गर्भपात से संबंधित अल्ट्रासॉउन्ड की जांच की जाए। इस मामले में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं। गर्भवती महिलाओं की हो रही मानीटरिंग टास्क फोर्स की बैठक में विभाग के एसीएस ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (MTP) किट की बिक्री तथा गर्भवती महिलाओं की मानीटरिंग के लिए आयुष विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई है। कहा गया है कि वे अवैध रूप से बिकने वाली एमटीपी किट के मामले में नजर रखें। आयुष डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि कि वे अपने आस-पास के चार-चार गांवों में ध्यान रखें कि 12 सप्ताह से अधिक समय के गर्भ वाली कोई गर्भवती महिला अवैध रूप से गर्भपात न करवा लें। अगस्त महीने में 907 तक पहुंचा पिछले 10 वर्षों से लिंगानुपात में सुधार के लिए प्रयासरत भाजपा सरकार को अच्छी कामयाबी मिली है। 22 जनवरी 2015 में पानीपत की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के बाद से सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में लिंगानुपात सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाया गया था जो अब सैनी सरकार में पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। पिछले वर्ष 31 अगस्त को जहां लिंगानुपात 901 था तो वहीं इस वर्ष 31 अगस्त 2025 को लिंगानुपात 907 रहा है।

Haryana

रेवाड़ी में सरपंच ने भाई-भाभी को पीटा, VIDEO:गली निर्माण के चलते विवाद, सरपंच बोला : घर तुड़वाना चाहता है भाई

रेवाड़ी में सरपंच ने गली निर्माण विवाद में भाई-भाभी को पीट दिया। दोनों को गली में नीचे गिराकर गला भी दबाया। पूरे विवाद का किसी ने VIDEO बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद 29 अगस्त का है लेकिन शिकायत रेवाड़ी महिला थाना में 30 अगस्त की देर शाम दी गई है। रेवाड़ी के रसगण गांव में फिरनी का निर्माण चल रहा है। फिरनी निर्माण विवाद के चलते करीब 4 माह से अटका हुआ है। 29 अगस्त को सरपंच का भाई विजयपाल अपनी पत्नी सुषमा के साथ अपने प्लाट पर गया था। गली निर्माण के लिए लगे मजदूरों से वे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनका सरपंच भाई करणसिंह वहां पर आ गया। करणसिंह ने आते ही उनके साथ झगड़ा शुरू किया और नीचे गिरा लिया। जिसके बाद दोनों का एक साथ गला दबाने की कोशिश। दोनों ने विराेध करते हुए बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें अलग करवाया। वायरल वीडियो में क्या दिखा.. सरपंच अपनी भाई विजयपाल और भाभी सुषमा काे जमीन पटकते हुए दिख रहा है। जिसके बाद सरपंच का हाथ दोनों के गले पर होता है। दोनों विरोध करते हुए छटपटाते हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पर पहुंचता है और उन्हें बचा लेता है। छुड़वाने के बाद दोनों तरफ से थप्पड़ मारने की कोशिश होते हुए वीडियो में दिख रही है। सरपंच बोला: मकान तुड़वाना चाहता है भाई BSF के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर और रसगण गांव के सरपंच विजयपाल ने बताया कि गांव के 36 मकानों पर कोर्ट से स्टे है। भाई चाहता है कि मैं उन मकानों को तोड़ने के बाद गली बनवाऊं। लेकिन मैं पूरे गांव से दुश्मनी नहीं बना सकता। उस दिन भाई-भाभी पूरी प्लानिंग से आए थे। उन्होंने झगड़े का उतना ही वीडियो बनवाया, जहां मैं उन पर हावी था।

Scroll to Top