Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

छह

Haryana

हरियाणा की हवा में जहर: तीन दिन में दूसरी बार रोहतक देशभर में सबसे प्रदूषित, राज्य के छह शहर बनें हॉट-स्पॉट

हरियाणा के विभिन्न शहरों में वायू प्रदूषण के कारण शनिवार को सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पाए।

Haryana

एडीजीपी ने की खुदकुशी: वसीयत छह और सुसाइड नोट सात अक्तूबर को लिखा… IPS ने सुसाइड से पहले बनाया था पूरा प्लान

आईपीएस पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले की जांच में सामने आया है कि वसीयत और सुसाइड नोट दो अलग-अलग तारीखों पर लिखे गए हैं। वसीयत पर छह अक्तूबर जबकि सुसाइड नोट पर सात अक्तूबर की तारीख दर्ज है।

Haryana

हरियाणा में फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी: पुलिस ने हिरासत में लिए छह छात्र, जानें पूरा मामला

रोहतक में एमडीयू के दिशा छात्र संगठन पर फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी के आरोप लगे हैं।

Haryana

कैथल में घग्गर खतरे के निशान से ऊपर:शिक्षण संस्थानों में हुई छुटि्टयां, छह हजार एकड़ में फसलें जलमग्न

कैथल जिले में घग्गर लगातार उफान पर चल रही है। कैथल-पटियाला रोड पर गांव टटियाना के नजदीक घग्गर का जलस्तर इस समय 24.2 फुट पर 52381 क्यूसिक पानी दर्ज किया गया है, जोकि खतरे के निशान से करीब एक फुट से ज्यादा ऊपर है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन की ओर से पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर तैनात किया गया है। वहीं गांव भागल और भूसला के बीच में बने पुल पर घग्गर का पानी ओवरफ्लो होकर खेतों और सड़कों पर आ गया है। गुहला क्षेत्र में आठ व नौ सिंतबर को शिक्षण संस्थानों की छुट्‌टी की गई है। 39 गांवों में करीब 6000 एकड़ में पानी भरा फिलहाल घग्गर से लगते 39 गांवों में करीब 6000 एकड़ में पानी भरा हुआ है। इसके लिए जल्द ही क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले जाने की संभावना है। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा ऐसे कच्चे मकानों की भी पहचान कर ली है, जो बारिश व बढ़ते जल स्तर के कारण गिर सकते हैं। सिंचाई विभाग द्वारा पॉकलेन, जेसीबी व अन्य मशीनों के साथ-साथ लेबर से तटबंध को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। बरसात की संभावना सोमवार को सुबह के समय मौसम साफ है। दिन के समय जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बरसात होने की संभावना जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र कैथल के वैज्ञानिक डॉ. रमेश वर्मा का कहना है कि आज दिन में जिले के कुछ हिस्सों में बादल छाने से हल्की बरसात हो सकती है। ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हांसी-बुटाना नहर के कमजोर हिस्से को भी मजबूत किया जा रहा है। प्रशासन खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सरपंचों से संपर्क बनाए हुए हैं, रात को ठीकरी पहरे लगाए जा रहे हैं। गांवों में जहां भी पानी की निकासी की समस्या है, उसे दूर किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड द्वारा सड़कों की बंद पड़ी पुलियों को खोला गया है, ताकि जल निकासी सुचारू रूप से हो। नगर पालिका द्वारा शहर में ड्रेनों व नालों की सफाई व फोगिंग आदि कार्य किया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर जारी एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह का कहना है कि यदि किसी किसान व आमजन की कोई समस्या है तो वह लघु सचिवालय में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 01746-234528 व गुहला उपमंडल स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 01743221555 पर संपर्क किया जा सकता है। इन नंबरों पर आने वाली समस्याओं का तुरंत जिला व स्थानीय प्रशासन द्वारा समाधान करवाया जाएगा।

Haryana

भिवानी में बड़ा हादसा: बारिश के कारण मकान की छत गिरी, छह दबे; 3 नाबालिग लड़कियों की मौत; कलिंगा गांव की घटना

कलिंगा गांव में मंगलवार रात अधिक बरसात के चलते मकान की दीवार दकरने से मकान में सो रहे छह सदस्य नीचे दब गए।

Haryana

यमुनानगर में महिला डॉक्टर से दुर्व्यवहार पर IMA की स्ट्राइक:शाम छह बजे तक OPD रहेगी बंद, SP और DC से मिलेंगे पदाधिकारी

यमुनानगर के कन्हैया साहेब चौक स्थित प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत हुई छापेमारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों पर महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का गंभीर आरोप लगा है। इस घटना के विरोध में भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) जगाधरी-यमुनानगर शाखा ने हड़ताल का ऐलान किया है। आज, गुरुवार को सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सभी चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी। छापेमारी में जगाधरी एसडीएम विश्वनाथ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल थे, जिन्होंने बुधवार को अस्पताल में मरीजों के रिकॉर्ड की जांच की। अस्पताल के संचालक डॉ. लोकेश ने बताया कि उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका, जो स्किन स्पेशलिस्ट हैं, निजी कमरे (रूम नंबर-119) में मरीज देख रही थीं, जब स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और कमरे से निकलने के लिए कहा। IMA की आपात बैठक और कार्रवाई योजना बुधवार की रात जिमखाना क्लब में IMA की आपात बैठक हुई, जिसमें राज्य सचिव डॉ. धीरेंद्र सोनी और अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फैसला लिया गया कि IMA का प्रतिनिधिमंडल आज, गुरुवार को, उपायुक्त (DC) पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (SP) से मिलेगा। इसके साथ ही आरोपी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी। डॉ. धीरेंद्र ने बताया कि आज 11 बजे मिनी सचिवालय में DC और SP के साथ मुलाकात की जाएगी। उसके बाद जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) कार्यालय तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा और फिर दोपहर तीन बजे जिमखाना क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। अधिकारियों का पक्ष सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि छापेमारी आयुष्मान भारत योजना के तहत नियमित जांच का हिस्सा थी। वहीं, सेक्टर-17 थाना प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

Scroll to Top